Video: पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय बैटर को लगाई फटकार, ये खिलाड़ी होगा चौथे टेस्ट से बाहर!

IND vs ENG Irfan Pathan On Yashasvi Jaiswal And Karun Nair: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने नाराजगी जताई है. पठान का मानना है कि जायसवाल ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना तरीके से अपना विकेट गंवाया. पहली पारी में वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन फैंस और टीम प्रबंधन को भरोसा था कि दूसरी पारी में वह वापसी करेंगे, मगर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत. करुण ने अब तक कोई खास छाप नहीं छोड़ी है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

By Aditya Kumar Varshney | July 16, 2025 4:59 PM
an image

IND vs ENG Irfan Pathan On Yashasvi Jaiswal And Karun Nair: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह का शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, उस पर अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने नाराजगी जताई है. पठान का मानना है कि जायसवाल ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना तरीके से अपना विकेट गंवाया और अगर वो उनके बड़े भाई होते तो उस शॉट के लिए उनके ‘कान खींच देते’.

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस विषय पर बात करते हुए कहा,”ओवरऑल ये रन तो बनने चाहिए थे, बिल्कुल बनने चाहिए थे. यशस्वी जायसवाल भी अगर पीछे मुड़कर देखेंगे, तो खुद से पूछेंगे कि उन्होंने वो शॉट क्यों खेला. गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी, आप उसे आराम से छोड़ सकते थे.”

आर्चर की चाल में उलझे यशस्वी

लॉर्ड्स टेस्ट में जायसवाल से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, खासकर जब वे सीरीज के पहले मुकाबलों में अच्छी लय में नजर आए थे. पहली पारी में वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन फैंस और टीम प्रबंधन को भरोसा था कि दूसरी पारी में वह वापसी करेंगे, मगर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आते ही यशस्वी पर दबाव बनाया. पारी के दूसरे ही ओवर में आर्चर की एक शॉर्ट बॉल पर जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली गई. विकेट के पीछे खड़े जेमी स्मिथ ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और यशस्वी निराशा के साथ पवेलियन लौट गए.

इरफान पठान का मानना है कि यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ी के लिए यह वक्त है सीखने का और खुद को परिपक्व बनाने का. “ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। एक बार जब आप टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टीम में आते हैं, तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यशस्वी में टैलेंट है, लेकिन अब उसे शॉट चयन में समझदारी दिखानी होगी.”

करुण नायर पर उठे सवाल

पठान ने सिर्फ जायसवाल ही नहीं, बल्कि मध्य क्रम में खेल रहे करुण नायर के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए हैं. उनके मुताबिक, करुण ने अब तक कोई खास छाप नहीं छोड़ी है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. ऐसे में उन्होंने संभावित बदलाव का सुझाव देते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट साईं सुदर्शन को मौका दे सकता है. साईं हाल ही में घरेलू और ए टीम के दौरों में अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं और इंग्लैंड में भी उनकी तकनीक कारगर हो सकती है.

मैनचेस्टर टेस्ट से होगी वापसी?

हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार से इरफान पठान निराश जरूर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास अब भी वापसी का पूरा मौका है. उन्होंने भरोसा जताया कि चौथे टेस्ट में जो कि मैनचेस्टर में खेला जाएगा, टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकती है.

टीम के गेंदबाजों की फॉर्म अच्छी रही है और कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम पहले भी मुश्किल हालात से बाहर निकल चुकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होते हैं और क्या करुण नायर को एक और मौका मिलेगा?

ये भी पढे…

ICC Rankings: टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, फिर से  ये खिलाड़ी बना नंबर 1

ICC RANKINGS: इस भारतीय ऑलराउंडर ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जडेजा टॉप पर कायम

इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को सभी फेंचाइजी ने नकारा, क्या खत्म हो रहा है क्रिकेट करियर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version