किस भारतीय खिलाड़ी को कहा संकटमोचन?
इरफान पठान का मानना है कि इस कठिन घड़ी में टीम इंडिया को अगर कोई जीत दिला सकता है, तो वह हैं केएल राहुल. उन्होंने कहा,”भारत के पास केएल राहुल खड़ा है और मैंने उनको संकटमोचक नाम दिया है. ये पहले भी टीम को संभाल चुके हैं और अब भी उनके ऊपर पूरी जिम्मेदारी रहेगी.”
केएल राहुल इस समय 47 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम की उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हैं.
भारत निकालेगा यह गेम!
इरफान पठान ने सिर्फ संकटमोचक की पहचान नहीं की, बल्कि यह भी दावा किया कि भारत यह मुकाबला जीत लेगा. उन्होंने कहा, “भारत निकाल लेगा मुझे लगता है यह गेम. बहुत मुश्किल है, मैं जानता हूं. इंग्लैंड ने कमाल किया है, लेकिन भारत निकालेगा.”
भारत की हालत गंभीर, लेकिन उम्मीद कायम
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन अब भी क्रीज पर केएल राहुल जमे हुए हैं, और उनके साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाज.
ये भी पढे…
IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को बताया ‘तुरुप का इक्का’, कहा-भारत की जीत संभव
मोहम्मद सिराज से ICC हुआ नाराज, लगा दिया तगड़ा फाइन, लॉर्ड्स में किया ये अपराध
Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल