1983 विश्व कप विजेता कपिल देव का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा

IND vs ENG Jaspreet Bumrah Break Kapil Dev Record: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने नया रिकॉर्ड बनाया. बुमराह ने महान खिलाड़ी और 1983 विश्व कप टीम के कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को पिछे छोड़ दिया है. विदेशी सरजमी पर सबसे अधिक बार बुमराह ने पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिया है.

By Aditya Kumar Varshney | July 11, 2025 8:13 PM
an image

IND vs ENG Jaspreet Bumrah Break Kapil Dev Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रिकॉर्ड बनाया. लॉर्ड्स के मैदान पर बुमराह ने इस रिकॉर्ड के जरिए महान भारतीय खिलाड़ी और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को पिछे छोड़ दिया. यही नहीं बुमराह ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पांच विकेट ले लिए हैं. 

बुमराह के कपिल देव को पिछे छोड़ा

इंग्लैड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान पांच विकेट हासिल करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच में मिलाकर बुमराह ने यह कारनामा 13 बार किया है. विदेश में जाकर बुमराह अब तक 13 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने कपिल देव के 12 बार 5 विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है. कपिल देव ने विदेशी सरजमी पर यह कारनामा 12 बार किया था. 

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज कपिल देव के बाद नाम आता है महान स्पिनर अनिल कुंबले का, जिन्होंने विदेश में जाकर 10 बार 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट अपने खाते में डाले हैं. इसके बाद नंबर आता है तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का जिन्होंने यह कारनामा 9 बार विदेश की जमीन पर किया है और 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.

वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की

जसप्रीत बुमराह ने एशियाई गेंदबाजों में भी एक रिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होंने वसीम अकरम के SENA देशों में सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वसीम अकरम ने SENA(साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 11 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए थे और अब बुमराह भी इस आंकड़े को हासिल कर लिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का ‘पंजा’

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन तो सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन दूसरे दिन वो इस टीम पर बरस ही पड़े. आते ही उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड किया. इसके बाद उन्होने अपने अगले ओवर में शतक लगाकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे जो रूट तो चलता किया और अगली गेंद पर वो क्रिस वोक्स का विकेट ले उड़े. ये तीनों विकेट बुमराह ने 7 गेंदों के अंदर ले लिए. जिसके बाद बुमराह ने आर्चर को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी कर सकता है बल्लेबाजी, जानें क्या है ICC का नियम?

IND vs Eng 3rd Test: मैच में अंपायर की किस बात से नाराज हुए कप्तान गिल, सिराज भी दिखे नाखुश, रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs ENG: लॉर्ड्स में 7वां, भारत के खिलाफ 11वां, रूट ने शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version