बुमराह के नौ विकेट होते अगर…, सचिन तेंदुलकर ने जस्सी की तारीफ की और इन फील्डर्स को ‘लताड़ा’

IND vs ENG Sachin Tendulkar Praises Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की और विदेशी जमीन पर 12 बार फाइफर लेकर कपिल देव की बराबरी की. बुमराह की बदौलत इंग्लैंड भारत के 471 रन के जवाब में 465 रन पर ऑलआउट हो गया. सचिन तेंदुलकर ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विकेटों की संख्या 9 हो सकती थी, अगर…

By Anant Narayan Shukla | June 23, 2025 9:18 AM
an image

IND vs ENG Sachin Tendulkar Praises Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे  पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके. इसके साथ ही वे 12वीं बार विदेशी मैदान पर 5 विकेट लेने के मामले में कपिल देव के बराबर आ गए. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड भारत के 471 रन के जवाब में 6 रन पहले 465 रन पर ही ऑलआउट हो गया. रविवार, 22 जून को भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माने जाने वाले ट्रैक पर इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट लिए.

बुमराह ने इंग्लैंड की पारी को जोश टंग को क्लीन बोल्ड कर समाप्त किया. बुमराह अब तक इस मैच में भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 14वां पांच विकेट (फाइफर) हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने SENA देशों में भी अपने 150 विकेट पूरे किए, यह किसी भी एशियाई गेंदबाज की ओर पहली बार हासिल किया गया है. सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा, “बधाई हो बुमराह! एक नो बॉल और 3 ड्रॉप कैच तुम्हारे और नऊ (9) विकेटों के बीच खड़े थे.” इसके साथ ही सचिन ने एक इमोजी भी लगाई. 

तीसरे दिन भारतीय फील्डर्स ने बुमराह की गेंदों पर चार कैच टपकाए, जिसकी वजह से उन्हें और विकेट नहीं मिल पाए. इनमें से तीन यशस्वी जायसवाल ने और एक रवींद्र जडेजा ने छोड़ा था. हैरी ब्रूक को कुल तीन बार जीवनदान मिला, 46 (ऋषभ पंत) और 82 के निजी स्कोर पर (यशस्वी जायसवाल) उनके दो कैच छूटे. इसके अलावा बुमराह ने दूसरे दिन के आखिरी ओवर में एक नो-बॉल फेंकी थी, जिस पर हैरी ब्रूक शून्य पर आउट हो सकते थे. ब्रूक की पारी लंबी चली, लेकिन 99 के स्कोर पर वे प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. वहीं रविंद्र जडेजा को रफ से अच्छी टर्न मिल रही थी और उनकी भी एक गेंद को विकेट कीपर ऋषभ पंत पकड़ने में नाकाम रहे जो ऊंची उठी थी.

IND vs ENG पहले टेस्ट मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो क्रिस वोक्स (38 गेंदों पर 55 रन) ने अपेक्षाकृत अनुमानित भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पर आक्रमण करते हुए इंग्लैंड को भारत के 471 के स्कोर के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद पहली पारी में मिली 6 रन की लीड को आगे बढ़ाते हुए भारत ने तीसरे दिन बारिश के कारण समय से पहले समाप्त हुए मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन पर समाप्त की. केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं. 

‘एंडरसन-तेंदुलकर’ ट्रॉफी के नाम से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, अब चाहते हैं ये बदलाव, इंडियंस से की ये अपील

पहले टेस्ट में जीत के लिए कितना रन होगा काफी? ओली पोप चाहते हैं कम से कम, भारत को बनाने होंगे इतने

‘जब तक भगवान ने…’, भड़के बुमराह ने दिया करारा जवाब, आलोचकों को सुनाया खरा-खरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version