IND vs ENG: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज करुण नायर आगामी 2025/26 घरेलू सत्र के लिए एक बार फिर कर्नाटक की टीम में वापसी करेंगे. उन्हें टीम ने दोबारा साइन कर लिया है. नायर 2023 और 2024 के सीजन में विदर्भ के लिए खेले थे, जब 2022 में उन्हें उनकी घरेलू टीम कर्नाटक से बाहर कर दिया गया था. अब जबकि करुण नायर कर्नाटक लौट आए हैं, टीम के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक अगले सत्र में गोवा के लिए खेलते नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने वाले करुण नायर को भारतीय टीम में इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए शामिल किया गया. इस सीनियर बल्लेबाज ने 8 साल से भी ज्यादा समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनी.
करुण वापस, कौशिक बाहर
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करुण नायर ने निजी कारणों से कर्नाटक लौटने का फैसला लिया और उन्हें फिर से टीम में शामिल कर लिया गया है (Karun Nair returns to Karnataka for domestic season). वहीं तेज गेंदबाज कौशिक ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मांगा था, ताकि वह गोवा के लिए खेल सकें. वह अब गोवा की टीम में अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेलते नजर आएंगे. गोवा क्रिकेट संघ (GCA) के सचिव शंभा देसाई ने कहा, ‘हमने कौशिक को साइन कर लिया है. फिलहाल यह एकमात्र पक्की ट्रांसफर है. हम कुछ और विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है.’
जायसवाल के भी गोवा जाने की थी योजना
मई में गोवा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने की कोशिश की थी. मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने उन्हें गोवा के लिए खेलने की अनुमति भी दे दी थी. हालांकि कुछ हफ्तों बाद जायसवाल ने अपना फैसला बदलते हुए निजी कारणों से मुंबई के लिए खेलना जारी रखने की इच्छा जताई. पिछले घरेलू सीजन के दौरान मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और जायसवाल के बीच कुछ अनबन देखने को मिली थी. उसी के बाद से ये खबरें आने लगी थीं कि जायसवाल अब गोवा के लिए खेलने जा रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट में करुण नायर ने मचाया था धूम
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 779 रन बनाए थे. फिलहाल नायर इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं, जहां उन्होंने 7 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. दूसरी ओर, 32 वर्षीय वासुकी कौशिक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 93, लिस्ट-ए में 82 और टी20 में 48 विकेट लिए हैं। वह बीते घरेलू सीजन तक कर्नाटक के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल थे.
इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का संघर्ष
8 साल बाद भारतीय टीम में मौका मिलने के बावजूद करुण नायर अब तक बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. हेडिंग्ले, एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए तीन टेस्ट मैचों के बाद, नायर ने 22 से भी कम की औसत से केवल 131 रन बनाए हैं. नायर की तकनीक में कोई कमी देखने को नहीं मिली, लेकिन वह सीम मूवमेंट को पूरी तरह समझ पाने में अब तक नाकाम रहे हैं. अब तक तीन मैचों में उन्होंने कुल 249 गेंदों का सामना किया. हर बार उनके उट होने का तरीका कुछ अजीब था, जिसने क्रिकेट के जानकारों को हैरान किया है. क्रिकेट में अपनी दूसरी पारी शुरू करने के 25 दिन बाद ही, नायर को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें…
IND vs PAK मैच रद्द होते ही मुसीबत में फंसे हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
‘बड़ा अजीब लगता है…’, IND vs ENG ट्रॉफी का नाम देखकर हैरत में हैं जेम्स एंडरसन
WI vs AUS: खतरे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रोवमैन पॉवेल रच देंगे इतिहास