दर्द से तड़पते… बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे पंत, फिर भी क्रीज पर डटे रहे, केएल राहुल ने किया खुलासा
KL Rahul on Rishabh Pant Injury: केएल राहुल ने बताया कि तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करते वक्त ऋषभ पंत को बल्ला पकड़ने में भी दर्द हो रहा था. पंत ने लॉर्ड्स में 112 गेंदों पर 74 रन की जुझारू पारी खेली, जिसमें दो छक्के शामिल थे. हालांकि तेज सिंगल के प्रयास में वह रन आउट हो गए और उनकी पारी पहले सत्र की अंतिम गेंद पर समाप्त हो गई.
By Anant Narayan Shukla | July 13, 2025 8:14 AM
KL Rahul on Rishabh Pant Injury: भारतीय ओपनर केएल राहुल ने खुलासा किया है कि तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत को काफी दर्द हो रहा था और उन्हें बल्ला पकड़ने में भी परेशानी हो रही थी. लॉर्ड्स में पंत ने एक शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह शानदार पारी पहले सत्र की अंतिम गेंद पर समाप्त हो गई, जब उन्होंने एक तेज सिंगल लेने की कोशिश की. लेकिन वो समय पर क्रीज में नहीं पहुंच सके और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार फील्डिंग करते हुए उन्हें रन आउट कर दिया. पंत ने 112 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें दो बड़े छक्के भी शामिल थे. दर्द के बावजूद उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रीज पर काफी समय बिताया.
दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने पंत की चोट पर कहा, “उसे बल्ला पकड़ने में बहुत तकलीफ हो रही थी. जब गेंद बल्ले से लगती है, तो फ्रिक्शन बहुत होता है. उसे कुछ बार ग्लव्स पर भी चोट लगी, जो बिल्कुल अच्छा नहीं था. वो बहुत दर्द में था. वो मुझसे कह रहा था कि वो कई ऐसी गेंदों पर रन नहीं बना पा रहा था, जो बाउंड्री जा सकती थीं. वो इससे काफी निराश था. मैंने उसे समझाया कि विकल्पों को तौलो और उन शॉट्स पर ध्यान दो जहां से रन मिल सकते हैं, बजाय इसके कि वो उन जगहों से परेशान हो जहां से रन नहीं आ रहे.”
दरअसल, पहले दिन के 34वें ओवर में, जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, पंत ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ में ठीक से नहीं आई. नतीजतन इंग्लैंड को दो बाई के रन मिल गए. इसके बाद पंत को काफी दर्द में देखा गया और उन्हें मेडिकल इलाज के लिए मैदान छोड़ना पड़ा. पंत की जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मैदान पर भेजा गया, जिन्होंने पहले दिन के दूसरे सत्र में विकेटकीपिंग की.
चोट के बावजूद रिकॉर्डों की झड़ी
तीसरे दिन पंत ने लॉर्ड्स के मैदान पर धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महान विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. इस पारी के दौरान पंत ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टेस्ट में भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया. अब उनके नाम 88 छक्के हैं, जो रोहित के बराबर हैं और वीरेंद्र सहवाग (90) से सिर्फ दो पीछे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पंत ने यह कारनामा सिर्फ 46 टेस्ट में कर दिखाया, जबकि रोहित ने इसके लिए 67 टेस्ट खेले हैं.
इसके अलावा पंत ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 349 रन बनाए थे. पंत के अब इस दौरे में तीन टेस्ट में 416 रन हो गए हैं. इतना ही नहीं, पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 400+ रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर भी बन गए हैं.