IND vs ENG: केएल राहुल के बल्ले से निकला 18 महीने बाद पहला टेस्ट शतक, मजबूत स्थित में भारत

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने अपना मास्टरक्लास दिखाया है. उन्होंने शतक जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. राहुल ने 18 महीने बाद टेस्ट में शतक जड़ा है. बतौर ओपनर राहुल ने 8 टेस्ट शतक जड़े हैं, जबकि उनके नाम 9 टेस्ट शतक है. राहुल के शतक जड़ते ही कप्तान शुभमन गिल ने उनके सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई.

By AmleshNandan Sinha | June 23, 2025 8:33 PM
an image

IND vs ENG: केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में एक शॉट खेलने में विफल होने के बाद खुद को कोस रहे होंगे. कड़ी मेहनत करने के बाद, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ब्रायडन कार्स की गेंद पर एक वाइड डिलीवरी का पीछा करते हुए अपना विकेट गंवा दिया था. नतीजतन, वह 42 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट गए. हालांकि, केएल राहुल दूसरी पारी में शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने भारत को पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद की. 33 वर्षीय राहुल ने पहले मैच के चौथे दिन अपना नौवां टेस्ट शतक बनाया. उन्होंने खेल के 62वें ओवर में शोएब बशीर की गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की. ​​दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तिहरे अंक तक पहुंचने के लिए 202 गेंदें खेलीं. IND vs ENG KL Rahul scores his first Test century after 18 months

आखिरी बार 2023 में राहुल ने जड़ा था शतक

केएल राहुल का यह करीब 18 महीनों में पहला टेस्ट शतक है. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. अपने नौ टेस्ट शतकों में से आठ शतक राहुल ने बतौर ओपनर लगाए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट में सभी बल्लेबाजों में से सीनियर बल्लेबाज की तकनीक सबसे अच्छी थी और आखिरकार उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का इनाम मिला. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद राहुल ने अपना हेलमेट उतार दिया और हेडिंग्ले में मौजूद दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट का आनंद लिया. भारतीय कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर भी मुस्कान थी, जब उन्होंने केएल राहुल की इस उपलब्धि की सराहना की.

उच्च श्रेणी के खिलाड़ी की उच्च श्रेणी की पारी

नासिर हुसैन ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘एक उच्च श्रेणी के खिलाड़ी की उच्च श्रेणी की पारी. यह देखना वाकई बहुत आनंददायक था.’ माइकल एथरटन ने कहा, ‘बस एक खूबसूरत कवर ड्राइव, इस तरह उन्होंने शानदार शतक बनाया.’ यह केएल राहुल का इंग्लैंड में तीसरा शतक है. वह ब्रिटेन में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं. अब उनका औसत देश में 40 के करीब है. तीसरे दिन राहुल ने भारत को लगातार विकेट नहीं खोने दिए. यशस्वी जायसवाल (4) के आउट होने के बाद राहुल ने साई सुदर्शन (30) के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला.

राहुल ने ऋषभ पंत के साथ की मजबूत साझेदारी

राहुल ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड के गेंदबाज दबाव बनाने और रन फ्लो को रोकने में विफल रहे. चौथे दिन, ब्रायडन कार्स ने पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को आउट कर दिया. इसके बाद ऋषभ पंत मध्यक्रम में राहुल के साथ आए और दोनों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कोई भी आसान गेंद नहीं दी. हालांकि, पहले घंटे में कड़ी मेहनत करने के बाद, राहुल ने अपने कई शॉट लगाए. हैरी ब्रूक ने उनकी मदद की , क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज ने स्लिप में एक आसान कैच छोड़ा. पंत और राहुल ने आखिरकार पहला सत्र पूरा किया.

हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की बढ़त

हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल और पंत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम पूरी तरह से बढ़त पर है. भारत की बढ़त 200 रन के पार पहुंच गई है. हेडिंग्ले की पिच भी खराब नहीं हुई है और भारत इंग्लैंड को 400 से अधिक रनों का लक्ष्य देना चाहेगा. यह उल्लेख करना आवश्यक है कि केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लंबे प्रारूप में फिर से सलामी बल्लेबाजी शुरू की. मेलबर्न टेस्ट में रोहित ने जब ओपनिंग करने का फैसला किया तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारा गया. हालांकि, रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर राहुल के लिए ओपनिंग करने का रास्ता साफ हो गया.

ये भी पढ़ें…

गेंद से ध्यान लगाया फिर बनाए नोट्स, अपनी पारी से पहले सुदर्शन ने अपनाई गजब की ट्रिक, देखें वीडियो

ओपनर अश्विन ने मचाया गदर, तो फिनिशर वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाया तूफान, अंतिम ओवर में गजब जीती पीली जर्सी टीम

बाउंड्री पर कैच लेते समय गिरने वाले थे जडेजा, फिर आए साई सुदर्शन, देखें जुगलबंदी वाली शानदार फील्डिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version