IND vs ENG: अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव से इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और यह वामहस्त स्पिनर ‘इंट्रा स्क्वाड’ अभ्यास मैच के दौरान पिच से मिली मदद से आत्मविश्वास से लबरेज हैं. कुलदीप बायें हाथ के एक अन्य स्पिनर (हरफनमौला) रवींद्र जडेजा के साथ अधिक समय बिता रहे हैं. अश्विन के संन्यास के बाद जडेजा पर अधिक जिम्मेदारी होगी क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है जबकि कुलदीप ने इस देश में एक टेस्ट में सिर्फ नौ ओवर गेंदबाजी की है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 2007 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने के लिए टीम को कुलदीप के योगदान की जरूरत होगी. वह लीड्स में खेले जाने वाले शुरुआती मैच में शायद एकादश का हिस्सा ना हो लेकिन बर्मिंघम, लॉर्ड्स और ओवल के मैदानों पर कारगर साबित हो सकते हैं. IND vs ENG Kuldeep Yadav is eager to create havoc in England taking tips from Jadeja
कुलदीप ने पिच को स्पिनरों के लिए शानदार बताया
कुलदीप ने ‘इंट्रा स्क्वाड’ अभ्यास मैच से इतर कहा, ‘विकेट (पिच) स्पिनरों के लिए अच्छा है. यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा है. पहले दिन नमी थी, तेज गेंदबाजों को मदद मिली लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, स्पिनरों ने मैच में अपना दबदबा बनाया.’ इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि उन्हें 5 मैचों की सीरीज के दौरान पिच से कुछ सहायता मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर स्पिनरों के लिए उछाल है. आज तीसरा दिन है, मुझे अभी गेंदबाजी करनी है. गेंद थोड़ी टर्न ले रही है और मुझे उम्मीद है कि सीरीज के दौरान भी ऐसा ही होगा.’
जडेजा से खास हुनर सीख रहे कुलदीप
कानपुर के इस क्रिकेटर को ड्रेसिंग रूम में अश्विन की कमी खल रही है. वह उनके संन्यास के बाद जडेजा के साथ अधिक समय बिता रहे हैं. कुलदीप ने कहा, ‘जड्डू भाई (जडेजा) के साथ खेलना सम्मान की बात है. जड्डू और ऐश (अश्विन) भारत के लिए शानदार रहे हैं. जब मैंने अपना डेब्यू किया था, तो उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब जड्डू भाई के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहा हूं कि किस तरह से कुछ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी है. मैं मैदान पर और मैदान के बाहर उनके साथ बहुत समय बिता रहा हूं. इससे मुझे रणनीति के लिहाज से बहुत मदद मिलती है. हम क्षेत्ररक्षकों के जमावड़े के बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने मुझे संकेत भी दिए हैं.’
कुलदीप को कुछ मैचों में मिल सकता है मौका
भारत की मुख्य टीम भारत ए के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र अभ्यास मैच के मुख्य उद्देश्यों के बारे में पूछे जाने पर कुलदीप ने कहा, ‘गेंदबाज के लिए लंबा स्पैल का अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है. हमने पिछले चार-पांच महीनों में बहुत सारे टी20 मैच खेले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजों को टेस्ट मैच की तैयारी के लिए कम से कम 15-20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए कहा जाता है. स्पिनरों के लिए भी यही बात है, वे जितना अधिक गेंदबाजी करेंगे उनके लिए उतना ही बेहतर होगा.’ गिल के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, ‘शुभमन को पता है कि नेतृत्व कैसे करना है. उन्होंने कई कप्तानों खासकर रोहित भाई के साथ काम किया है और उनसे सीखा है. मैंने अब तक जो देखा है वह बहुत प्रेरित करने वाला है. वह टीम की भावना को ऊपर उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वह इस काम के लिए तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें…
Watch: बेटे के हाथों में पकड़ाया WTC का गदा, फिर उठाया गोद में, बावुमा का दिल छूने वाला वीडियो
IND vs ENG: गंभीर की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार लगाएंगे टीम इंडिया की नैया