बुमराह की छोड़िए, इस स्टार खिलाड़ी के वर्कलोड का क्या? हर मैच में होती है बड़ी जिम्मेदारी

IND vs ENG: भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुट गया है. यह भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. एक और हार भारत के हाथों से सीरीज छीन लेगी. इस बीच एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन की बात होने लगी है. वर्कलोड की वजह से पहले ही बता दिया गया था कि बुमराह पांच में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे. बुमराह की बात तो ठीक है, लेकिन एक और स्टार तेज गेंदबाज है, जिसके वर्कलोड की कभी बात नहीं होती. यहां हम बात कर रहे हैं मोहम्मद सिराज की.

By AmleshNandan Sinha | July 17, 2025 4:27 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और मेजबान टीम का पलड़ा भारी है, क्योंकि इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीतकर 2-1 की बढ़त ले ली है. भारत अब चौथे मैच में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. पहले ही स्पष्ट किया जा चुका था कि वर्कलोड की वजह से बुमराह केवल तीन मुकाबले खेलेंगे और उन्होंने दो मुकाबले खेल लिए है. ऐसे में बुमराह या तो चौथा या पांचवा मैच खेलेंगे. बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज के कंधे पर सारी जिम्मेदारी आ जाती है. यह गेंदबाज काफी ओवर गेंदबाजी भी करता है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद सिराज के कार्यभार प्रबंधन पर कोई भी चर्चा न कराना उचित नहीं है. Leave Bumrah aside what about the workload of this star player

आकाश चोपड़ा ने की सिराज की तारीफ

आकाश चोपड़ा ने बताया कि हालांकि सिराज काफी ओवर गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनके कार्यभार प्रबंधन पर उनके अन्य साथियों की तुलना में कम ही बात की जाती है. उन्होंने अपने यूट्यूब पर कहा, ‘वह बहुत मेहनत करते हैं. वह काफी ओवर गेंदबाजी करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि कोई भी उनके बारे में बात नहीं कर रहा है और आपको लगता है कि यह उचित नहीं है कि आप सबके बारे में बात करें, लेकिन उनके बारे में नहीं. हालांकि, वह अपना 100 प्रतिशत देते हैं. जब भी वह गेंदबाजी करने आते हैं, पूरे मन से गेंदबाजी करते हैं और तेजी से दौड़ते हैं.’

बुमराह नहीं होंगे तो और बढ़ जाएगा सिराज का काम

टीम प्रबंधन ने बुमराह को कार्यभार प्रबंधन की वजह से दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था, हालांकि भारत ने वह टेस्ट जीत लिया था. आकाश दीप ने बुमराह की कमी पूरी कर दी थी और दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाए थे. हालांकि तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी के बाद सिराज और आकाश दीप विकेट लेने के मामले में पीछे रह गए. तीसरे मैच में नीतीश रेड्डी ने गेंद से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और उम्मीद की जा रही है कि जिस मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे, उसमें रेड्डी से और ज्यादा गेंदबाजी कराई जा सकती है. ऐसे में सिराज को भी और अधिक ओवर फेंकने होंगे.

गिल में दिखती है कोहली जैसी आक्रामकता

इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली को शुभमन गिल के मैदान पर आक्रामक व्यवहार में विराट कोहली की झलक दिखती है, लेकिन उनका मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज के रवैये से मेजबान टीम को कड़ी प्रतिक्रिया मिली होगी. गिल सीरीज के दौरान काफी आक्रामक रहे हैं और एजबेस्टन में उनका आचरण 2018 में इसी स्थान पर कोहली के प्रसिद्ध शतक उत्सव की याद दिलाता है. मोईन ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरा मानना है कि यह ठीक है. मुझे लगता है कि वह मुकाबले से पहले प्रतिस्पर्धी बनने की कोशिश कर रहे हैं और विराट की तरह ही हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक है.’

ये भी पढे…

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका

Japan Open 2025: क्या खत्म हो रही है भारत की चमक? इन खिलाड़ियों को मिली हार

ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version