अंशुल कंबोज का डेब्यू
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेंट में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. अब चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया ने साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को शामिल किया है.
कप्तान गिल का बयान
मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल से पूछे गए सावल पर उन्होंने कहा “मैं सच में उलझन में था. टॉस हारना अच्छा रहा. पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह लाजवाब रहा है. कुछ मुश्किल पल हमने गंवाए हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सेशन जीते हैं. आपको थोड़े ब्रेक की जरूरत होती है. तीनों टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहे. पिच अच्छी लग रही है और सख्त भी दिख रही है. अगले चार-पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान है.”
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
टीम इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
ये भी पढे…
Andre Russell: मैदान पर अब नहीं दिखेगा रसेल पॉवर, आखिरी मैच मेंं लगाए तूफानी छक्के
WATCH VIDEO: क्रिकेट इतिहास का वो पल जब बेटे ने पिता की बॉल पर लगाया सिक्स, फैंस भी हुए खुश