IND vs ENG, Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक, उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है और अब वे न केवल मौजूदा टेस्ट से बाहर हो गए हैं, बल्कि सीरीज के आखिरी मैच में भी उनकी वापसी की संभावना नहीं के बराबर है.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा पंत की देखभाल की जा रही है. सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक जांच के बाद बताया गया है कि ऋषभ पंत को कम से कम छह सप्ताह का आराम करना होगा. ऐसे में उनका मैदान पर दोबारा उतरना इस सीरीज में अब मुमकिन नहीं है. पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को न केवल एक अनुभवी विकेटकीपर की कमी खलेगी, बल्कि एक विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का विकल्प तलाशना भी चुनौतीपूर्ण होगा.
🚨 PANT OUT FOR 6 WEEKS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
– Rishabh Pant advised a 6 week rest for a fractured toe. (Express Sports). pic.twitter.com/d3oavEU1C1
IND vs ENG: वोक्स की बॉल पर लगी चोट
चौथे टेस्ट के दौरान यह घटना उस समय घटी जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारतीय पारी का अहम ओवर फेंक रहे थे. उनकी एक तेज बाउंसर सीधे पंत के पैर पर आकर लगी. बॉल इतनी तेज थी कि पंत वहीं पिच पर ही दर्द से तड़पते हुए नज़र आए. इस बॉल पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने तुरंत DRS भी लिया, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि बॉल स्टंप्स को मिस कर रही थी और पंत आउट नहीं थे.
हालांकि पंत बच तो गए, लेकिन इस गेंद ने उन्हें गहरी चोट पहुंचाई. इसके बाद वे कुछ देर तक पिच पर ही लेटे रहे और BCCI की मेडिकल टीम फौरन मैदान पर पहुंची. जब उनका मोजा उतारा गया तो पता चला कि उनके पैर से खून निकल रहा है और दाहिने पैर पर चोट वाली जगह पर काफी सूजन भी थी.
चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत गोल्फ कार्ट के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सिर्फ एक मामूली चोट हो सकती है, लेकिन एक्स-रे और स्कैन के बाद फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, लेकिन फिलहाल यह तय हो गया है कि पंत अब इस टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे.
सीरीज में भारत के लिए बड़ा झटका
ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. खासकर इंग्लैंड जैसे विपक्ष के खिलाफ उनके अटैकिंग शॉट्स कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भारत की मिडिल ऑर्डर कमजोर दिख सकती है.
पंत टेस्ट क्रिकेट में अब तक कई यादगार पारियां खेल चुके हैं, जिनमें गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी विजयी पारी सबसे प्रमुख मानी जाती है. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने पिछले टेस्ट में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था और वह शानदार फॉर्म में थे.
ये भी पढे…
आयुष म्हात्रे ने काटा गदर, एक साथ तोड़ा 24 साल पुराना कोच मैकुलम और गंभीर का रिकॉर्ड
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो