शुभमन को ‘हाई-क्लास प्लेयर’ बताते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा, “नौ महीने पहले अगर आप भारत की संभावित टेस्ट टीम बनाते, तो उसमें शायद रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा जरूर होते, जो भारतीय क्रिकेट के तीन महान खिलाड़ी हैं. अब ये सभी रिटायर हो चुके हैं. रोहित के रिटायरमेंट के बाद एक नए कप्तान की जरूरत थी, और शुभमन को यह जिम्मेदारी मिली है. भारत की कप्तानी करना उनके लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है.”
हुसैन ने आगे बताया कि जसप्रीत बुमराह भी कप्तान बन सकते थे, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी पर है. उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे, पहले भी कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन यह साफ है कि वह हर पांच टेस्ट नहीं खेल सकते और उनकी चोटों का इतिहास भी है. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने लंबी अवधि के लिए विकल्प चुना है, कोई ऐसा जो लंबे समय तक खेले और वे मानते हैं कि शुभमन गिल वही खिलाड़ी हैं. वह एक हाई-क्लास बल्लेबाज हैं, हालांकि उनका विदेशी धरती पर रिकॉर्ड घरेलू के मुकाबले कमजोर है. उन्होंने हाल ही में आईपीएल में अच्छी कप्तानी की है. मैं मानता हूं कि यह एक अच्छा फैसला है.”
हुसैन ने आगे कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा, इस टीम में कुछ बड़े नाम अब नहीं हैं और इस वजह से इंग्लैंड के लिए यह एक अच्छा मौका है. लेकिन यह मत समझिए कि यह कोई कमजोर टीम है. यह एक मजबूत टीम है. करुण नायर जैसे खिलाड़ी को लें, जिन्होंने 8 साल से टेस्ट नहीं खेला, लेकिन जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार खेला था तो तिहरा शतक जड़ा था और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं.”
5 टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा बाकी
भारत और इंग्लैंड इस दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलेंगे. पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा. इसी सीरीज के साथ दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत करेंगे. भारतीय टीम की घोषणा तो कर दी गई है, फिलहाल इंग्लिश टीम का ऐलान अभी बाकी है, जिम्बाब्वे के साथ एकमात्र टेस्ट टीम में जीत दर्ज करने के बाद बहुत जल्द इंग्लैंड स्क्वॉड की भी घोषणा हो सकती है.
दिल्ली का IPL 2025 सफर समाप्त, कप्तान डुप्लेसी ने सीजन पर रखी बात, ऐसा रहा सभी 14 मैचों का हाल
भारतीय टेस्ट टीम में RCB-KKR जीरो, 5 खिलाड़ी एक IPL 2025 टीम से, देखें; कौन-किस टीम का हिस्सा
हैरी ब्रूक ने लपका ‘सुपरमैन’ कैच, हैरान बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो