IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने 2 मैच जीतकर बढ़त बना रखी है, जबकि टीम इंडिया ने एक मैच अपने नाम किया है. एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस स्थिति में अब 31 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेले जाने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है.
टीम इंडिया इस मुकाबले को हर हाल में जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वो इस मैच में भी बढ़त बनाए रखे और सीरीज को अपने नाम करे. लेकिन इन तमाम रणनीतियों के बीच एक अनिश्चित पहलू ऐसा है जो इस मुकाबले की दिशा और दशा तय कर सकता है मौसम. ओवल टेस्ट के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे मैच पर बड़ा असर पड़ सकता है.
IND vs ENG: ओवल में मौसम बनेगा अहम खिलाड़ी
31 जुलाई से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन से मौसम के मिजाज क्रिकेट प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं. एक्यूवेदर (AccuWeather) की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन यानी 31 जुलाई को लंदन में लगभग 90 फीसदी तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूरे दिन बादलों का डेरा बना रहेगा, जिससे टॉस का महत्व और भी बढ़ जाएगा. अगर टीम को पहले बल्लेबाजी करनी है तो उन्हें बादलों और नमी से पैदा होने वाली स्विंग गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा, जो खासकर इंग्लिश परिस्थितियों में काफी मुश्किल हो सकता है.
पहले दिन का तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहेगा. वहीं दूसरे दिन यानी 1 अगस्त को भी 60 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान उस दिन भी लगभग 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसका मतलब यह है कि शुरुआती दो दिनों में खेल बार-बार रुक सकता है, जिससे बल्लेबाजों की लय प्रभावित हो सकती है.
हालांकि राहत की बात यह है कि टेस्ट मैच के अंतिम तीन दिनों में बारिश की आशंका कम हो रही है. 2 अगस्त को तीसरे दिन केवल 25 फीसदी बारिश का अनुमान है, जिससे खेल के पूरे सत्र खेले जाने की उम्मीद की जा सकती है. वहीं 4 अगस्त को भी बारिश की संभावना सिर्फ 25 फीसदी बताई गई है. हालांकि 3 अगस्त को 58 फीसदी बारिश की संभावना है, जिससे उस दिन खेल में थोड़ी बाधा आ सकती है.
तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी
लंदन के ओवल मैदान की पिच वैसे तो बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन अगर मौसम में नमी हो और आसमान में बादल छाए हों, तो यह पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो जाती है. इस बार भी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बादल और बारिश की स्थिति तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात पैदा कर सकती है.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स जैसे अनुभवी स्विंग गेंदबाजों की मौजूदगी भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकती है. टॉस जीतने वाली टीम के लिए यह तय करना आसान नहीं होगा कि पहले बल्लेबाजी की जाए या गेंदबाजी, क्योंकि शुरुआती दिन नमी और बादल बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं.
इसके अलावा, अगर बारिश की वजह से समय की बर्बादी होती है तो दोनों टीमों को तेज गति से रन बनाने और विकेट निकालने की रणनीति अपनानी होगी ताकि परिणाम तक पहुंचा जा सके. ऐसे में गेंदबाजों की भूमिका इस मुकाबले में और भी अहम हो जाती है.
ये भी पढे…
ICC Rankings: टी 20I में अभिषेक शर्मा ने मारी बाजी, बिना मैच खेले बने सिकंदर
IND vs ENG: टूटेगा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड! यह भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के बेहद करीब
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो