चौथे टेस्ट से पहले सामने आया पंत का हेल्थ अपडेट, Video में यह काम करते दिखा स्टार

IND vs ENG: भारत 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुटा है. टीम मैनचेस्टर पहुंच गई है और अभ्यास में पसीना बहा रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट पर नया अपडेट सामने आया है. वह एक वीडियो में आसानी से फील्डिंग, बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. पंत को फुटबाल खेलते हुए भी देखा गया, लेकिन वीडियो में वह एक बार भी विकेटकीपिंग का अभ्यास करते नहीं दिखे हैं. इस वजह से प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी सस्पेंश बरकरार है.

By AmleshNandan Sinha | July 20, 2025 8:37 PM
an image

IND vs ENG: चोटों से जूझ रहे भारतीय खेमे के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राहत की खबर दी है. एक छोटे से वीडियो क्लिप ने उनका हेल्थ अपडेट दे दिया है. ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट से तीन दिन पहले, भारतीय उप-कप्तान ने एक वीडियो जारी किया है जिसे तैयारी का संकेत माना जा सकता है. हालांकि, इस वीडियो में एक महत्वपूर्ण जानकारी छूट गई है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई 31 सेकंड की क्लिप में, पंत बिना किसी परेशानी के खुलकर बल्लेबाजी, फील्डिंग अभ्यास और फुटबॉल किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में पंत ने विकेटकीपिंग ग्लव्स नहीं पहने थे, जो एक बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि लॉर्ड्स में उंगली में चोट लगने के बाद भारतीय उप-कप्तान ने विकेटकीपिंग नहीं की थी. Pant health update before fourth test star was seen doing this in video

पंत के वीडियो में जमकर हो रहे कमेंट

पंत ने एक्स पर पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘अगर शांति की कोई ध्वनि होती, तो वह यही होती.’ प्रशंसकों ने उत्साह और राहत के साथ कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. तीसरे टेस्ट के दौरान अपनी बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगने के बाद से ही पंत की रिकवरी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह लम्हा इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर में आया जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में रोकने के लिए पूरी ताकत से डाइव लगाई. पंत की उंगली में चोट लगी और दर्द उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. फिजियो के उपचार के बावजूद, वह ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और ओवर के अंत में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे पंत

पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में विकेटकीपिंग की. हालांकि पंत ने मैच में बल्लेबाजी की, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह मैनचेस्टर में फिर से विकेटकीपिंग के लिए फिट होंगे. भारत पहले से ही फिटनेस संबंधी चिंताओं से जूझ रहा है और पंत के बाहर होने की संभावना ने उनके चयन को लेकर सिरदर्द और बढ़ा दिया है. हालांकि, भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने आशावादी रुख अपनाया है. उनका मानना है कि पंत मैनचेस्टर में अपनी उसी लय में बल्लेबाजी करेंगे, जैसा उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में किया था.

ध्रुव जुरेल हैं स्टैंड बाय विकेटकीपर

सहायक कोच डोशेट ने कहा, ‘पंत टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे. देखिए, मुझे नहीं लगता कि चोट के कारण ऋषभ टेस्ट से बाहर रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और उनकी उंगली के लिए यह और भी आसान होता जाएगा. कीपिंग करना निश्चित रूप से इस प्रक्रिया का आखिरी चरण है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह कीपिंग कर सकें. हम उस स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहते, जहां हमें तीन पारियों के बाद कीपर बदलना पड़े.’ चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू हो रहा है, ऐसे में सभी की निगाहें पंत की फिटनेस पर रहेंगी और यह भी कि क्या वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे या फिर भारत को ध्रुव जुरेल पर निर्भर रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें…

कर्नाटक लौटे करुण नायर, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर

‘कोच को भी आराम की जरूरत’, गौतम गंभीर की कुर्सी पर हरभजन सिंह का निशाना, बोले- तीन कप्तान तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version