IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. 7 मार्च (गुरुवार) को भारतीय टीम अपना पांचवां मुकाबला खेलने जा रही है. ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा. मगर इस मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग-11 चुनना किसी सिरदर्द से कम नहीं होगा. उनके सामने रजत पाटीदार को लेकर चुनौती होगी. पाटीदार को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वो अब तक कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या रोहित और टीम मैनेजमेंट पाटीदार पर ही भरोसा जताते हैं या फिर स्क्वॉड में शामिल हुए नए प्लेयर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें