रवि चाहते हैं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ‘शानदार’ प्रदर्शन करने वाले करुण नायर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करें. पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से लीड्स में शुरू होगा जो भारतीय कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली सीरीज होगी. शास्त्री ने मंगलवार को आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘‘ ओपनिंग के लिए यह यशस्वी जायसवाल होंगे और उनके साथ लोकेश राहुल होंगे क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक बड़ा दौरा है. वह बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं.’’ (Ravi Shastri Picks Indian Playing XI for 1st Test vs England)
सुदर्शन नंबर 3 पर सबसे अच्छे बल्लेबाज
उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत ने पिछली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तब उन्होंने (राहुल) पारी की शुरुआत की थी, शतक बनाया था और अच्छा दौरा रहा था. इसलिए मैं उनसे पारी की शुरुआत करने की उम्मीद करूंगा.’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘तीसरे नंबर पर मैं युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा. मैंने उन्हें जितना भी देखा है, वह बहुत प्रभावशाली हैं. यह दौरा उनके लिए अच्छा अनुभव होगा.’’ तेइस वर्षीय सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, हाल ही में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद एक ही आईपीएल सत्र में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने.
गिल और करुण नायर नंबर- 4 और 5 पर उतरें
पूर्व भारतीय कप्तान ने नए टेस्ट कप्तान गिल को चौथे नंबर पर रखा जिन्होंने अपने शुरुआती 32 टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है. शास्त्री के अनुसार वर्तमान फॉर्म के आधार पर आठ साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर हेडिंग्ले में नंबर पांच पर आदर्श विकल्प होंगे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के अलावा नायर का काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव भी उनके पक्ष में है.
शास्त्री ने कहा, ‘‘वर्तमान फॉर्म के आधार पर करुण नायर ही सबसे बेहतर विकल्प होंगे. वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें भारत के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है. छठे नंबर पर (ऋषभ) पंत होंगे.’’ जहां तक गेंदबाजी आक्रमण का सवाल है तो शास्त्री ने कहा कि लीड्स की परिस्थितियों को देखते हुए वह तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाएंगे.
तीन तेज गेंदबाज; कुलदीप यादव को नहीं दी जगह
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी के बीच मुकाबला मुश्किल होगा लेकिन आपको देखना होगा कि कौन कितना गेंदबाजी करता है. अगर रेड्डी आपको 12, 14 ओवर देने जा रहे हैं तो उनकी बल्लेबाजी के कारण उन्हें मौका मिल सकता है.’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘और तीन तेज गेंदबाज होंगे, मैं प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा. लीड्स में अगर आसमान में बादल छाए हुए हैं तो बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना जा सकता है. तो यह प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप होंगे लेकिन अन्य दो सिराज और बुमराह होंगे.’’
पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री की भारतीय प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा / अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
‘टीम के लिए खून देने को तैयार’, WTC फाइनल में 9 विकेट चटकाने वाले रबाडा का खुलासा
साई सुदर्शन या गिल नहीं, कोहली की जगह लेगा यह स्टार, पूर्व सेलेक्टर ने बताया नाम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड पहुंचे T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, वजह है बेहद खास