IND vs ENG, Wicket Keeper Make Maximum Fifties in SENA Countries: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज का चौथा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिससे कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ कर इस भारतीय खिलाड़ी ने नया कीर्तिमान रच दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. चौथे मुकाबले में पंत ने चोटिल होने के बावजूद न केवल मैदान पर वापसी की, बल्कि एक और अर्धशतक जड़कर कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए. उनकी यह पारी भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक प्रेरणादायी लम्हें के तौर पर दर्ज हो गई है, जहां एक खिलाड़ी दर्द से कराहते हुए भी टीम के लिए संघर्ष करता दिखा.
धोनी को पछाड़ SENA देशों में रचा इतिहास
पंत की इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वह SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
पंत ने अब तक SENA देशों में 14 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में 13 अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जॉन वेट (12), चौथे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट (11) और पांचवें पर दिनेश रामदीन (10) हैं. यह उपलब्धि पंत की टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता और विदेशी पिचों पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन का प्रमाण है.
IND vs ENG: चोट के बावजूद खेली जुझारू पारी
चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को एक रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश के दौरान चोट लग गई थी. उस समय वह 37 रन पर खेल रहे थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. ऐसे में लगा कि शायद वह आगे बल्लेबाज़ी नहीं कर पाएंगे, लेकिन दूसरे दिन जब वह फिर से मैदान में उतरे तो सभी हैरान रह गए.
पंत ने न केवल अपनी बल्लेबाज़ी जारी रखी, बल्कि 71 गेंदों में अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक भी पूरा कर लिया. उन्होंने 75 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. यह पारी खास इसलिए भी रही क्योंकि वह मैदान पर बार-बार दर्द से कराहते दिखे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उनकी यह बल्लेबाजी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक मिसाल बन गई है.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
पंत ने अपनी 54 रनों की पारी के साथ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया. वह अब इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने अब तक इस सीरीज में 479 रन बना लिए हैं और इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के एलेक स्टेवर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 464 रन बनाए थे.
यह रिकॉर्ड इस बात का भी प्रतीक है कि पंत न केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं, और खासकर कठिन विदेशी परिस्थितियों में उनके प्रदर्शन का कोई सानी नहीं है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: न ईशान किशन न ध्रुव जुरेल, तमिलनाडु का ये खिलाड़ी करेगा ऋषभ पंत को रिप्लेस!
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो