पंत की आक्रामक बल्लेबाजी जगजाहिर है, इस बार स्टंप माइक और कैमरों ने उनके एक दिलचस्प पल को कैद किया. इंग्लैंड के स्पिनर ब्रायडन कार्से के खिलाफ एक जोखिम भरे शॉट की कोशिश करते समय पंत ने खुद को टोकते हुए कहा, “सीधा बॉल है, ऋषभ ऐसे ये जरूरी नहीं है ठीक है? मारना है तो सीधा लग जाएगा न इस बॉल पे, जबरदस्ती विथ द विंड (हवा के साथ / गेंद की दिशा में) ट्राय किए जा रहा है.” ये सेल्फ-कोचिंग उस समय हुई जब वह एक अनोखा रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश कर रहे थे, जबकि गेंद ऐसी नहीं थी कि उस पर ये शॉट मारा जाए. लेकिन कुछ ही पल बाद पंत ने खुद को संयमित किया और पारंपरिक बल्लेबाजी पर लौट आए. इसी सूझबूझ के साथ उन्होंने भारत को एक विशाल बढ़त दिला दी. इस बातचीत पर माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने दिनेश कार्तिक से सवाल किया कि आखिर पंत क्या कह रहे हैं.
ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शतक
हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन पंत ने एक और यादगार पारी खेली और विदेशी सरजमीं पर अपने आइकॉनिक शतकों की सूची में एक और का इजाफा किया. पहली पारी में शानदार 134 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 118 रन बनाकर एक और शतक जमाया. इसी के साथ पंत इंग्लैंड में एक ही टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह एंडी फ्लावर के बाद टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इतिहास के दूसरे विकेटकीपर भी बन गए. साथ ही इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की, जो पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स के नाम था.
भारत ने रखा 371 रन का लक्ष्य
इस पारी के साथ पंत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड और भी निखर गया. अब उनके नाम 10 टेस्ट में 808 रन हैं. जब पंत ने अपना दूसरा शतक पूरा किया तो सुनील गावस्कर ने उन्हें समरसॉल्ट करने को कहा. पंत ने अपनी पहचान वाली मुस्कान दी और फ्लिप को किसी और दिन के लिए टाल दिया. हालांकि 333 रन पर पंत के पांचवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद भारत का निचला क्रम जल्दी सिमट गया और पूरी टीम 364 रनों पर सिमट गई. 371 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने चौथी पारी में 21 रन बना लिए हैं.
गांगुली-धोनी की कप्तानी में जो न हुआ गिल के नेतृत्व ने कर दिखाया, 93 साल में टीम इंडिया ने पहली बार छुआ ये मुकाम
इंग्लैंड से आई बुरी खबर, नहीं रहे भारत के लिए खेलने वाले दिग्गज, BCCI, सचिन समेत दिग्गजों ने जताया दुख
टूट-फूट, दरारें और ब्लाकबस्टर फिनिश, केएल राहुल ने बताया पहले टेस्ट मैच में आखिरी दिन क्या होगा