ओवल में 6 रन की रोमांचक जीत के कुछ ही समय बाद, मोहम्मद सिराज खुद मैदान से बाहर एक अलग तरह की चुनौती से जूझते मिले. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मजाकिया अंदाज में सिराज को जबरदस्ती एक दो सेकंड का रील बनाने के लिए कहते दिखे. अर्शदीप ने उनसे मशहूर डायलॉग “Pressure? What pressure? दबाव? कैसा दबाव?” बोलने को कहा. यह लाइन फुटबॉल लीजेंड ऐलन शीयर ने यूईएफए यूरो 2024 टूर्नामेंट के दौरान मशहूर की थी. इसके बाद से यह वाक्य दुनिया भर के कई एथलीट अलग-अलग खेलों में इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
सिराज इस रिक्वेस्ट पर थोड़ा उलझन में पड़ गए और अर्शदीप से पूछा, “स्टोरी या पोस्ट?” इस पर अर्शदीप ने तुरंत जवाब दिया, “अरे, रील सीधा, 2 सेकंड की.” टीममेट की हिचकिचाहट पर हंसते हुए अर्शदीप ने कहा, “सब सिखाना पड़ता है, बस बॉलिंग छोड़कर.” आखिरकार सिराज ने मान लिया और टीम की खुशी के बीच रील पूरी की. यह मजेदार पल उसी समय का है जब सिराज ने भारत को यादगार जीत दिलाई थी. उन्होंने मैच में 104 रन देकर 5 विकेट झटके और आखिरी विकेट गस एटकिंसन को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड करके लिया.
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो मोहम्मद सिराज ही रहे. उन्होंने 5 मैचों की इस सीरीज का समापन 23 विकेटों के साथ किया और वह इस सीरीज के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. पांच मैचों की नौ पारियों में उन्होंने 185.3 ओवर डाले, जिनमें 26 मेडन ओवर रहे. सिराज दो बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.02, औसत 32.43 और स्ट्राइक रेट 48.39 रहा, यानी उन्होंने लगभग हर 49वीं गेंद पर विकेट झटका. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट का रहा.
ये भी पढ़ें:-
क्रिकेटिंग सिनेमा का अमिट क्लाइमेक्स! 57 मिनट और 53 गेंदों में भारत ने ओवल में इतिहास रचा…
5 टेस्ट, 25 दिन और 16 खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर पूरी भारतीय टीम की रेटिंग और रिपोर्ट कार्ड
‘आज की सुबह इस…’, ओवल फतह के बाद दहाड़े शुभमन गिल, बताई नई टीम इंडिया की ताकत