IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड को धवस्त करेंगे गिल, 88 साल से नहीं टूट पाया यह महाकीर्तिमान

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ना सिर्फ टीम इंडिया की डूबती नैया संभाली, बल्कि अब वह क्रिकेट इतिहास रचने की दहलीज पर भी खड़े हैं. गिल मौजूदा सीरीज में 697 रन बना चुके हैं और उन्हें सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 78 रन की जरूरत है. इसके अलावा, अगर वह 114 रन और बना लेते हैं, तो डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़कर एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अब देखना होगा कि गिल इतिहास लिखते हैं या इतिहास के करीब रह जाते हैं.

By Aditya Kumar Varshney | July 27, 2025 3:37 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल (78*) और ओपनर केएल राहुल (87*) नाबाद हैं. हालांकि भारत अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है, लेकिन गिल और राहुल की बेहतरीन साझेदारी ने टीम को संकट से बाहर निकाला है.

जहां एक ओर भारत मैच बचाने की कोशिश में जुटा है, वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल के पास एक नहीं बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. वे विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं और साथ ही डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज कप्तान को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

इंग्लैंड की पहली पारी ने भारत पर बनाया दबाव

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की पूरी तरह धज्जियां उड़ा दीं और टीम को पहली पारी में ही 311 रनों की विशाल बढ़त दिला दी. यह स्कोर भारत के लिए मानसिक और रणनीतिक दोनों ही रूप से बड़ा दबाव लेकर आया.

भारतीय पारी की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही. दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में जब स्कोरबोर्ड पर 0 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे, तब कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला.

गिल-राहुल की साझेदारी से भारत को उम्मीद

कप्तान गिल और केएल राहुल ने संयमित और सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को संभाला. दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया और स्कोर को 174 तक पहुंचाया. गिल 78 रन और राहुल 87 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों की यह साझेदारी भारतीय टीम के लिए संजीवनी साबित हो सकती है, अगर वे आखिरी दिन भी इसी तरह डटे रहते हैं.

चौथे टेस्ट के बाद अब सारी निगाहें शुभमन गिल पर हैं. मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अब तक 697 रन बना लिए हैं. उनका औसत करीब 100 के आसपास है, जो इस बात का संकेत है कि वह फिलहाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं.

अगर गिल मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी पारी में 78 रन और बना लेते हैं, तो वह लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गावस्कर ने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे में 774 रन बनाए थे, जो कि विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.

विदेशी में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

रनखिलाड़ीदौरा
774सुनील गावस्करवेस्टइंडीज, 1971
697*शुभमन गिलइंग्लैंड, 2025
692विराट कोहलीऑस्ट्रेलिया, 2014
642दिलीप सरदेसाईवेस्टइंडीज, 1971

IND vs ENG: ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका

शुभमन गिल के पास एक और ऐतिहासिक मौका है – एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का. यह रिकॉर्ड अभी क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर 810 रन बनाए थे. शुभमन को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस सीरीज में कुल 811 रन बनाने होंगे यानी अब सिर्फ 114 रनों की जरूरत है.

अगर गिल यह कारनामा कर जाते हैं, तो वह न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट इतिहास में भी अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लेंगे.

एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन:

रनकप्तानदेश
810डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया
752ग्राहम गूचइंग्लैंड
732सुनील गावस्करभारत
732डेविड गॉवरइंग्लैंड
722गैरी सोबर्सवेस्टइंडीज
715डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया
714ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीका
702ग्रेग चैपलऑस्ट्रेलिया
697*शुभमन गिलभारत

ये भी पढे…

AUS vs WI: T20I में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा

IND vs ENG: क्या आखिरी दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे? टीम की तरफ से आया बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version