Watch: केएल राहुल ने छोड़ा स्मिथ का कैच तो गुस्से से लाल हुए सिराज, रूट पर भी तरेरी आंख

IND vs ENG: भारत ने एक बड़ा मौका उस समय गंवा दिया, जब केएल राहुल के हाथों इंग्लैंड के जेमी स्मिथ का कैच छूट गया. मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल ने यह कैच छोड़ा. इससे सिराज काफी निराश दिखे. इसके बाद भी यह गेंदबाज काफी गुस्से में था. आग में घी डालने का काम जो रूट ने किया. उन्होंने इसी ओवर में दो बार सिराज को गेंदबाजी करने से रोका तो सिराज अपना गुस्सा रोक नहीं पाए. उन्होंने रूट को खरी खोटी सुना दी.

By AmleshNandan Sinha | July 11, 2025 5:31 PM
an image

IND vs ENG: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के 37वें टेस्ट शतक के कुछ ही मिनटों बाद लॉर्ड्स में माहौल गरमा गया, क्योंकि मोहम्मद सिराज का मूड खराब हो गया था. अपनी गेंद पर कैच छूटने से नाराज सिराज खेल में देरी होने के बाद अपना आपा खो बैठे. दूसरे दिन के शुरुआती सत्र में, सिराज की गेंद जेमी स्मिथ के बल्ले के किनारे से टकराई और दूसरी स्लिप में केएल राहुल के पास चली गई, लेकिन जो कैच होना चाहिए था, वह छूट गया. राहुल ने दोनों हाथों से गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी उंगलियों से टकराकर छिटक गई. सिराज अविश्वास में पिच के बीच में ही खड़े रह गए क्योंकि यह मौका हाथ से निकल गया. Siraj got angry when KL Rahul dropped Smith catch

जो रूट पर भी भड़के सिराज

सिराज की निराशा और बढ़ गई जब अगली गेंद फेंकने से पहले जो रूट ने सिराज को एक बार नहीं, बल्कि दो बार रोका. पहली देरी साइट-स्क्रीन की समस्या के कारण हुई, जिससे खेल कुछ देर के लिए रुका रहा. जैसे ही यह समस्या ठीक हुई और सिराज ने अपना रन-अप शुरू किया, रूट फिर से उन्हें रोक दिया. इस बार ऐसा लग रहा था कि वे पिच पर से कुछ उठा रहे हैं. सिराज, जो पहले ही कैच छूटने से परेशान थे, दौड़ते हुए बीच में ही रुक गए और अजीब तरह से खड़े रह गए. इस बार, उन्होंने खुद को नहीं रोका और रूट की ओर स्पष्ट व्यंग्यात्मक लहजे में ‘अपना समय लो’ कहा.

यह आक्रोश रूट के ऐतिहासिक शतक के तुरंत बाद आया. रूट ने पूरे पहले दिन नाबाद 99 रनों की पारी खेली और दूसरे दिन के पहले सत्र में शतक जड़ दिया. रूट की यह पारी दो निराशाजनक टेस्ट मैचों के बाद बेहद अहम थी. स्टोक्स ग्रोइन या एडक्टर की समस्या से जूझ रहे थे और पहले दिन के आखिरी ओवर में दूसरा रन नहीं ले पा रहे थे, जिससे रूट को शतक पूरा करने में मदद मिलती, लेकिन आखिरकार दूसरे दिन वह पल आ ही गया. हालांकि, इस घटना के कुछ ही देर बाद, रूट 104 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट हो गए.

बुमराह ने रूट को किया बोल्ड

बुमराह ने रूट की मीडिल स्टंप उड़ा दी. बुमराह ने अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स को शून्य पर आउट कर एक और विकेट लिया. रूट के शतक ने इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचने में मदद की. पहले दिन चोटिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ही विकेट के पीछे की भूमिका निभा रहे हैं. बीसीसीआई ने खेल शुरू होने से पहले ही अपडेट दिया था कि पंत दूसरे दिन विकेटकीपिंग के लिए नहीं आएंगे, क्योंकि वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

ये भी पढ़ें…

300 विकेट चटकाने वाली दीप्ति शर्मा धोनी को मानती हैं अपना गुरु, छुपकर सीखी यह विद्या

इंडियन बॉलर्स ने नाक में दम कर दिया है, हैरान-परेशान ओली पोप ने सुनाई व्यथा

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1133_post_3587747
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version