IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच की भारत की तैयारियों में रविवार को बड़ा झटका लगा जब उसके तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए. इनमें से दो खिलाड़ी दौरे से लगभग बाहर हो गए हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा और यह मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में हार के बाद टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. पिछले हफ्ते की शुरुआत में नेट्स पर गेंद लगने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ में टांके लगे. इंडियन एक्सप्रेस ने रविवार को खबर दी कि उन्हें ठीक होने में 10 दिन लग सकते हैं. वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. अब बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए ये भी जानकारी दी है कि नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं. Team India in trouble after Nitish Reddy and Arshdeep ruled out probable playing XI
आकाश दीप के कमर में भी है समस्या
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि तेज गेंदबाज आकाश दीप का मैनचेस्टर मैच में खेलना संदिग्ध है. वह बर्मिंघम में भारत की 336 रनों की जीत में नायक रहे थे. उन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था. तीसरे टेस्ट में उन्हें कमर में दर्द की समस्या से जूझते हुए देखा गया था. लॉर्ड्स में उंगली में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत की उपलब्धता पर अनिश्चितता के साथ-साथ तीन चोटों के कारण भारत परेशान है. भारत को अब यह देखना होगा कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका देना है.
शार्दुल ठाकुर को मिलेगा मौका
चोटिल नीतीश की जगह भारत शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. मुंबई के इस ऑलराउंडर ने पिछले महीने लीड्स में सीरीज के पहले मैच में खेला था, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने उस मैच में सिर्फ चार रन बनाए थे और दो विकेट लिए थे. आकाश की चोट ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कार्यभार को लेकर चल रही चर्चा को अधर में लटका दिया है. इस चोट ने बुमराह का चौथे टेस्ट के लिए चयन पक्का कर दिया है और सिराज उनके साथ खेलेंगे. अर्शदीप के चोटिल होने के कारण, भारत आकाश की जगह हर्षित राणा को चुन सकता है. दिल्ली के इस तेज गेंदबाज़ को हेडिंग्ले में हुए मैच से पहले भारत ए टूर मैच में उनके प्रदर्शन के बाद आखिरी समय में भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
कुलदीप यादव को करना होगा इंतजार
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में इसलिए मौका नहीं दिया जाएगा, क्योंकि टीम में पहले से दो स्पिनर-ऑलराउंडर मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने अपने प्रदर्शन से अब तक प्रभावित किया है और कोच गौतम गंभीर किसी भी सूरत में इस इन दोनों को बदलने के लिए तैयार नहीं होंगे. एक संभावना यह भी है कि कंबोज को डेब्यू कैप दी जाए. उन्होंने इंडिया ए के दो मैचों और पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था. पंत ने खुद के चोट को लेकर उठ रही अटकलों को रोक दिया है. उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आराम से अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी और फील्डिंग कर रहे थे.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें…
‘मुझे आपसे बात नहीं करनी…’ हरभजन सिंह पर भड़की इस क्रिकेटर की बेटी
IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, दो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से बाहर
AUS vs WI: T20 में इस खिलाड़ी की तूफानी दस्तक, डेब्यू में लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी