IND vs ENG: ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने बड़ा अपडेट जारी किया है. पंत इस मैच में टीम इंडिया के साथ जुड तुके हैं. बीसीसीआई के अनुसार वह इस मैच में टीम का हिस्सा रहेंगे. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पंत के पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

By Aditya Kumar Varshney | July 24, 2025 5:03 PM
an image

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रही है. मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे. 

पंत को दाहिने पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उनके पैर में सूजन आ गई थी और और खून भी निकलने लगा. दर्द इतना अधिक था कि पंत अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके और उनकों मैदान से बाहर जाना पड़ा था. पंत ने साई सुदर्शन के साथ तब तक 72 रन की साझेदारी की थी और 48 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. 

IND vs ENG: BCCI ने दिया बड़ा बयान

BCCI ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन अपने दाहिने पैर में चोट लगी थी, अब इस मैच के शेष भाग में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम के साथ जुड़ चुके हैं और टीम की आवश्यकता के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

BCCI के इस बयान से इस बात की पुष्टी हो गई है कि ऋषभ इस मैच में जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे भारत की गेंदबाजी के दौरान विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल देखने को मिलेंगे. वह इस मैच में विकेटकीपिंग करेंगे.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है इंग्लैंड सीरीज में मौका

IND vs ENG: ऋषभ पंत सीरीज से बाहर! इतने दिन आराम करने की मिली सलह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version