जो रूट ने रचा इतिहास, IND vs ENG मैच में ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे आगे केवल डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2354 रन बनाए थे.

By Aditya Kumar Varshney | August 1, 2025 9:04 PM
an image

IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 29 रनों की छोटी सी पारी खेलते ही रूट ने एक ऐसा मुकाम छू लिया, जिसे अब तक क्रिकेट इतिहास में बहुत कम बल्लेबाज हासिल कर पाए हैं. भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए उन्होंने 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. इस आंकड़े को छूते ही रूट ने खुद को टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में और मजबूती से स्थापित कर दिया है.

डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा नाम

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जो रूट अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 2354 रन बनाए थे. रूट के इस आंकड़े को छूने के बाद यह साफ हो गया है कि वह लंबे समय तक इंग्लैंड क्रिकेट का स्तंभ बने रहेंगे.

2354 – डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड (ऑस्ट्रेलिया में)

 2000+ – जो रूट बनाम भारत (इंग्लैंड में)

IND vs ENG: भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

जो रूट का भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पिचों पर प्रदर्शन हमेशा लाजवाब रहा है. उनकी तकनीक, संयम और अनुभव ने उन्हें हर बार भारतीय गेंदबाजों पर हावी किया है. चाहे स्विंगिंग कंडीशंस हों या स्पिन ट्रैक, रूट ने हर परिस्थिति में खुद को साबित किया है. भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर लगातार बड़े स्कोर बनाकर उन्होंने यह दिखा दिया कि वह केवल इंग्लैंड ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं.

ये भी पढे…

Duleep Trophy: झारखंड के ईशान किशन को मिली इस टीम की कमान, शमी जौसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल

IND vs ENG: ओवल में आधे घंटे भी नहीं टिक सके भारतीय खिलाड़ी, 6 रन के अंदर गिरे चार विकेट

श्रेयस को नजरअंदाज कर शार्दुल को सौंपी कमान, रहाणे-पुजारा टीम से बाहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version