बशीर ने चोट के बावजूद दिखाया जज्बा
तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान जब शोएब बशीर ने अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए बाएं हाथ में फ्रैक्चर करा लिया, तब भी उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा. बल्कि दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से मिली रोमांचक जीत में अहम योगदान दिया. मगर यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा.
डॉसन की वापसी
35 वर्षीय लियाम डॉसन ने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तीन टेस्ट में उन्होंने सात विकेट लिए हैं, लेकिन असली पहचान उन्हें घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन के लिए मिली है. वह पिछले कई वर्षों से हैम्पशर के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और 2023 व 2024 में लगातार पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं.
डॉसन अब तक 212 प्रथम श्रेणी मैचों में 371 विकेट ले चुके हैं. लेकिन उनका योगदान सिर्फ गेंद से नहीं रहा. वह एक निचले मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 10,000 से अधिक रन हैं, जिनमें 18 शतक शामिल हैं.
इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस फैसले पर कहा, “लियाम डॉसन टीम में शामिल होने के पूरी तरह हकदार हैं. काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है और वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में टीम के लिए संतुलन ला सकते हैं.”
तेज गेंदबाजों को आराम, डॉसन को मौका
इसी बीच इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज सैम कुक और जेमी ओवरटन को उनकी काउंटी टीमों के साथ खेलने की अनुमति दी है. इससे यह संकेत मिलता है कि इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट में स्पिन को ज्यादा तरजीह दे सकता है, और इसी रणनीति के तहत डॉसन को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड की टेस्ट टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ये भी पढे…
114 साल की उम्र में खत्म हुआ ‘द टर्बन्ड टॉरनेडो’ का सफर, अंत इतना चौंकाने वाला होगा किसी ने न सोचा था
ICC T20I RANKINGS: रैंकिंग में शेफाली की तूफानी वापसी, स्मृति टॉप 5 में बरकरार
CLUB WORLD CUP: चेल्सी की ऐतिहासिक जीत, 8300 करोड़ की इनामी राशि से बना नया इतिहास