भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. भारत टीम को हैदराबाद मेन खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 28 रन से हराकर पहले टेस्ट मैच को जीत लिया था. खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ओली पोप ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ भारत पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरा झटका लगा. दरअसल, आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह पर आईसीसी नियमों को तोड़ने का आरोप लगा. बहरहाल, इसके लिए अधिकारिक तौर पर जसप्रीत बुमराह को फटकार का सामना करना पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें