भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद 11 जनवरी के से अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड की टीम ने अपने खेमे में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को जगह नहीं दी है. जिस पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. भारत के साथ खेले जाने वाले श्रृंखला से उन्हें बाहर रखे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने सही फैसला किया है.’ बता दें, उपमहाद्वीप में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उपमहाद्वीप में खेलते हुए वह अपनी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी रन लुटाए हैं. जिसको देखते हुए उन्हें इस टेस्ट श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर टीम में दो नए खिलाड़ी को जगह दी गई है. टॉम हार्टली और शोएब बशीर जैसे दो नए चहरे टीम में शामिल हुए है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में खेलने के साथ हीं ये दो खिलाड़ी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू भी कर लेंगे. देखन ये होगा कि ये भारत के चुनौती साबित हिते हैं या मौका. चलिये जानते हैं इनके प्रदर्शन के बारे में. कैसा रहा है इनका क्रिकेट करियर.
संबंधित खबर
और खबरें