बता दे कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान इस बात का जिक्र किया था. जहां उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को दुनिया का खबसे खतरनाक खिलाड़ी बताया था. सिद्दू ने कहा, “ऋषभ इस वक्त सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के सबसे डेंजरस खिलाड़ी है, उनके पास शॉट्स के काफी विकल्प हैं”
ऋषभ पंत के आगे बेबस रहती है विरोधी टीम
अपने चैनल पर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा ऋषभ पंत एक ऐसे प्लेयर है जो सामने वाली टीम को बेबस कर देते हैं. आगे उन्होंने कहा पंत दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बैटर हैं और इसमें कोई भी शक नहीं है. इसके बाद सिद्दू ने बोला जिस खिलाड़ी ने करीब 7-8 बार अगर 90+ रन करने के बाद अपना विकेट गंवा दिया और जो खिलाड़ी लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में अपने शतक से चुक गया हो, जिसके पास लॉर्ड्स में ओनर्स बोर्ड पर नाम लिखवाने का पूरा मौका हो लेकिन उसको उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हो तो वह खिलाड़ी बाकि से अलग है की नहीं.
पंत के पास शॉट्स के कई विकल्प
इस वीडियों ने नवजोत सिद्दू कहते हैं ऋषभ के खेलने का अंदाज थोड़ा अलग है, वो कुछ ऐसा करेगा जो किसी ने नहीं सोचा हो. फिर लॉर्ड्स टेस्ट की बात करते हुए बोले की पहली पारी वो 70 रन से ऊपर खेल रहा था, लंच का समय होने वाला था और लंच से ठीक पहले आखिरी गेंद पर सिंगल लेने की क्या जरूरत थी. आगे उन्होंने कहा पंत का जो रिकॉर्ड है उसके बारे में कोई सोच नहीं सकता. वो जिस तरह के शॉट खेलता है वो जानदार होते हैं इसके अलावा वो अपने शॉट्स से सामने वाली टीम को बेबस कर देता है.
ऋषभ के सामने किसी भी टीम का कोई प्लान या रणनीति काम नहीं आती है. क्योकि उसके पास ऐसे-ऐसे शॉट है जिसका गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं होता है. कई बार विरोधी गेंदबाज जो सोच भी नहीं सकते पंत उससे भी ऊपर कुछ कर देता है. उसके शॉट्स से विरोधी टीम की सभी रणनीति ध्वस्त हो जाती हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत के नाम 8 शतक है लेकिन उसको सामने वाली टीम को पूरी तरह ध्वस्त करनें में ज्यादा मजा आता है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: क्रॉली से टीम इंडिया ने लिया बदला, गिल का बदला रेड्डी और जायसवाल के किया पूरा
इत्तेफाक है या किस्मत का खेल, जब टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमें बना बैठीं एक जैसा स्कोर!
गिल से लेकर पंत तक फीमेल फैनबेस होने के बाद भी कुंवारे हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स, कुछ की हैं गर्लफ्रेंड