IND vs ENG: ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है इंग्लैंड सीरीज में मौका
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका. भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत के दहिनें पैर में चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. भारतीय पारी के 68वें ओवर में ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी जब वह क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चूक गए. गेंद उनके पैर के अंगूठे पर जाकर लगी, जिससे तेज सूजन और खून निकल आया. स्कैन के बाद पता चला कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है.
By Aditya Kumar Varshney | July 24, 2025 4:09 PM
IND vs ENG, Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. 23 जुलाई 2025 (बुधवार) से शुरू हुआ. इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में चोट लगी जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंत के दाहिने पैर में बॉल लगने से चोट लगी. बॉल लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून भी निकल आया.
BCCI की मेडिकल टीम उन्हें स्कैन के लिए लेकर गई जहां से इसका पता चला कि उन्के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि अभी तक इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके पैर में फ्रैक्चर है और डॉक्टर्स ने 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है.
पंत के फ्रैक्चर की खबर से एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट, कप्तान और कोच की दिक्कतें बढ गई हैं. इस मैच में विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेट के पीछे देखा जा सकता है. लेकिन जुरेल सिर्फ इस मैच में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. अभी बीसीसीआई ने ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि पंत अब पूरी सीरीज से बाहर हैं. वे अगला मैच भी नहीं खेल पाएंगे.
सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए पंत के सीरीज से बाहर होने पर ईशान किशन को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.
पंत को कैसे लगी चोट?
भारतीय पारी के 68वें ओवर के दौरान एक गंभीर घटना हुई जब ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड को चीरते हुए सीधा उनके पैर के अंगूठे पर जा लगी. चोट इतनी ज्यादा थी कि अंगूठे में टेनिस बॉल जितनी सूजन आ गई और खून भी बहने लगा. दर्द के कारण पंत खड़े नहीं हो पाए और उन्हें मैदान से एक खास गाड़ी के जरिए बाहर ले जाना पड़ा.
पंत ने बी. साई सुदर्शन के साथ मिलकर 72 रनों की अहम साझेदारी की थी. दिन का खेल खत्म होने के बाद सुदर्शन ने बताया कि पंत काफी तकलीफ में थे और उन्हें तुरंत स्कैन के लिए भेजा गया. सुदर्शन ने कहा कि पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका है.