‘यह खबर परेशान करने वाली’, भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने इस बात से जताई नाराजगी

Sunil Gavaskar on IND vs ENG Tendulkar-Anderson Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज अब ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ के नाम से जानी जाएगी. इससे पहले यह सीरीज ‘पटौदी ट्रॉफी’ के नाम से खेली जाती थी, लेकिन ईसीबी ने इसका नाम बदलने का फैसला किया है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ट्रॉफी का नाम बदलने पर आपत्ति जताई है.

By Anant Narayan Shukla | June 6, 2025 10:44 AM
an image

Sunil Gavaskar on IND vs ENG Tendulkar-Anderson Trophy: 20 जून से भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series 2025) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की यह टेस्ट सीरीज पहले ‘पटौदी ट्रॉफी’ (Pataudi Trophy) के नाम से जानी जाती थी, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अब इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला किया है. मार्च में ईसीबी ने पटौदी परिवार को एक पत्र लिखकर सूचित किया था कि ट्रॉफी का नाम बदला जाएगा. अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज दो महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर होगी और इसे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson Trophy) कहा जाएगा. हालांकि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस पर ऐतराज जताया है. 

गावस्कर ने जताई नाराजगी

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस फैसले पर असंतोष जताया है. उन्होंने अपने स्पोर्टस्टार कॉलम में लिखा, “हाल ही में खबर आई है कि ईसीबी ने इंग्लैंड और भारत के बीच इंग्लैंड में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज की पटौदी ट्रॉफी का नाम बदल दिया है, यह खबर काफी परेशान करने वाली है. किसी खिलाड़ी के नाम पर दी जाने वाली ट्रॉफी को हटाना यह पहला मामला है. भले ही यह ईसीबी का फैसला हो और बीसीसीआई को इसकी जानकारी दी गई हो, लेकिन यह कदम इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट इतिहास में पटौदी परिवार के योगदान के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है.”

सचिन और एंडरसन के नाम पर ट्रॉफी

सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया है, जबकि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के रूप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बीबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज अब ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ के रूप में जानी जाएगी. इसका पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ECB इस ट्रॉफी का नया नाम आधिकारिक रूप से घोषित करेगा.

एंडरसन ने टेस्ट में तेंदुलकर को सबसे ज्यादा बार किया आउट

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में जेम्स एंडरसन के खिलाफ 14 मैच खेले, जिसमें एंडरसन ने उन्हें 9 बार आउट किया, जो कि किसी भी गेंदबाज द्वारा सचिन को टेस्ट में आउट करने का सबसे अधिक आंकड़ा है. सचिन ने एंडरसन के कुल 350 गेंदों का सामना किया, जिन पर उन्होंने 208 रन बनाए और 34 चौके लगाए. उनका एवरेज एंडरसन के खिलाफ 23.11 रहा. सचिन तेंदुलकर अब भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (15,921) बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (704) लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं.

गिल के नेतृत्व की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेंगे. इसी सीरीज से भारत के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल के नेतृत्व की भी परीक्षा शुरू हो जाएगी. क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम की कमान उन्हीं के कंधों पर है. 18 सदस्यीय भारतीय दल का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. भारत औऱ इंग्लैंड इस सीरीज से अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी करेंगे. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी. 

बेंगलुरु हादसे पर कर्नाटक सरकार की कार्रवाई, RCB के मार्केटिंग हेड समेत तीन लोग हिरासत में

इंग्लैंड दौरे को लेकर दबाव में हैं गौतम गंभीर! सीरीज से पहले खोला राज, खुद बताया क्या है कारण

‘टेस्ट संन्यास पर पिता निराश थे’, रोहित शर्मा ने बताया; उनकी क्रिकेट बारीकियों समझ और संघर्षों ने यहां तक पहुंचाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version