IND vs ENG: न ईशान किशन न ध्रुव जुरेल, तमिलनाडु का ये खिलाड़ी करेगा ऋषभ पंत को रिप्लेस!

IND vs ENG: ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पैर में चोट लगी. इसके बाद पंत को मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा. ऋषभ के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है जिसके बाद भी वह चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा हैं और बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. पंत ने फ्रैक्चर के बाद भी शानदार अर्धशतक लगाया. लेकिन चोट के चलते शायद वह अगले टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा न रहें. इसके बीसीसीआई उनके रिपलेसमेंट की तलाश कर रहा है.

By Aditya Kumar Varshney | July 24, 2025 7:40 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार से खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. मैच के दौरान बॉल उनके पैर पर लगी जिसके कारण उनको मैदान छोड़कर जाना पड़ा. दर्द इतना ज्यादा था कि पंत को गोल्फ कार्ट से बाहर भेजना पड़ा.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के अंतिम चरण में है. इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. पंत को उनकी चोट के कारण सीरीज के बचे हुए मैच से बाहर होना पड़ सकता है. उनकी जगह टीम में तमिलनाडु के दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन को शामिल किए जाने की संभावना लगभग तय मानी जा रही है. इस बात की आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.

पंत की चोट, रिप्लेसमेंट की जरूरत

ऋषभ पंत को यह चोट चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बल्लेबाजी करते समय लगी. उनके दाहिने पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ, जिसके कारण वह बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके लिए उपयुक्त विकल्प खोजने की प्रक्रिया शुरू की. 

जगदीशन का घरेलू टीम में प्रदर्शन

29 साल के एन जगदीशन को टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्हें विशेष रूप से उनके घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन के आधार पर चुना जा सकता है, खासकर लाल गेंद वाले फॉर्मेट में. जगदीशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मैच खेले हैं जिसमें 47.50 के औसत के साथ उन्होंने 3373 रन बनाए हैं. उनके रिकॉर्ड में 14 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं.

पिछले रणजी सीजन में, उन्होंने आठ मैचों में 674 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच फिफ्टी शामिल थीं. इस सीजन में उनका औसत 56.16  का था. यह उनके राज्य के लिए सबसे अधिक रन थे. विकेटकीपर बल्लेबाजों में उनका रन स्कोर दूसरे नंबर पर था, जहां विदर्भ के अक्षय वाडकर ने 10 मैचों में 722 रन बनाए थे.

IND vs ENG: टीम में मौजूद अन्य विकल्प

इस वक्त टीम इंडिया की मौजूदा 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में ध्रुव जुरेल और केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए मौजूद हैं. चौथे टेस्ट में पंत की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल के कंधों पर है, जो पहले से ही टीम के साथ हैं. इसके अलावा टीम के पास केएल राहुल का भी विकल्प है, जिन्होंने पहले अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपिंग की है. जिसमें विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं. 

राहुल के विकेटकीपिंग करने के बाद भारत के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने का मौका भी होगा. जिसमें वह एक बार फिर करुण नायर को मौका दे सकते है. इसके अलावा एक और विकल्प के तौर पर अभिमन्यू ईश्वरन भी हैं, जो पिछले लंबे समय से टीम में डेब्यू के लिए एक मौका तलाश रहे हैं.

ये भी पढे…

बड़ी चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे पंत, लंगड़ाते हुए मैदान पर आए तो हुआ कुछ ऐसा

IND vs ENG: ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version