इस भारतीय को कहा जाता है ‘लॉर्ड्स का बादशाह’, अंग्रेजों के मैदान पर किये हैं बड़े कारनामे

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान इस मैदान पर सबसे सफल रहे भारतीय बल्लेबाजों की बातें होने लगी हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर के नाम है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महान सचिन तेंदुलकर इस मैदान पर एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं. यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन है. इस सीरीज में खेल रहे केएल राहुल इस मैदान पर शतक जड़ चुके हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 10, 2025 7:18 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. जब भी लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजी की बात होती है, तो सबसे पहला नाम दिलीप वेंगसरकर का आता है. उन्हें ‘लॉर्ड्स का बादशाह’ भी कहा जाता है. वेंगसरकर दुनिया के एकमात्र गैर-अंग्रेजी बल्लेबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर तीन टेस्ट शतक लगाए हैं. लॉर्ड्स में बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बात करें तो वेंगसरकर महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ से भी आगे हैं. हालांकि वेंगसरकर इकलौटे भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं, जिन्होंने लॉर्डस में टेस्ट शतक जड़ा हो. इसमें एक ऐसा भी नाम है जो मौजूदा सीरीज का हिस्सा हैं. जी हां, केएल राहुल ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट शतक जड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस मैदान टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं. This Indian is called King of Lords done great feats on British grounds

लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ने वाले भारतीय

दिलीप वेंगसरकर:
103 रन – 1979
157 रन – 1982
126 रन* – 1986 (इस शतक की बदौलत भारत ने लॉर्ड्स में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की).
वीनू मांकड़ (1952):
184 रन : वीनू मांकड़ ने 1952 के प्रसिद्ध टेस्ट में शानदार 184 रन बनाए थे. यह मैच मांकड़ के ऑलराउंड प्रदर्शन (72 और 184 रन और 5 विकेट) के लिए याद किया जाता है.
गुंडप्पा विश्वनाथ (1979):
113 रन : अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर विश्वनाथ ने 1979 में एक बेहतरीन शतक लगाया था. उसी मैच में वेंगसरकर ने भी शतक बनाया था.

रवि शास्त्री (1990):
100 रन : टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर के रूप में प्रसिद्ध रवि शास्त्री ने 1990 में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यहां शतक जड़ा था.
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990):
121 रन : अपनी कलाई के जादू के लिए मशहूर अजहरुद्दीन ने उसी मैच में शतक लगाया था, जिसमें शास्त्री ने शतक बनाया था. उन्होंने बहुत ही आक्रामक पारी खेली थी.
सौरव गांगुली (1996):
131 रन : यह भारतीय क्रिकेट के सबसे यादगार पलों में से एक है. अपने डेब्यू टेस्ट में ही सौरव गांगुली ने शानदार शतक लगाकर दुनिया को अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.

राहुल द्रविड़ (2011):
103 रन* : 1996 में अपने डेब्यू पर 95 रन पर आउट होने का मलाल द्रविड़ ने 2011 में एक शानदार शतक लगाकर दूर किया. उस मुश्किल दौरे पर यह उनकी बेहतरीन पारियों में से एक थी.
अजिंक्य रहाणे (2014):
103 रन : रहाणे ने 2014 में एक मुश्किल पिच पर तब शतक लगाया जब टीम मुश्किल में थी। उनकी इस पारी ने भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी।
केएल राहुल (2021):
129 रन : केएल राहुल इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नये भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2021 में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में धैर्य और तकनीक का शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया, जिससे भारत को मैच जीतने में मदद मिली.

लॉर्ड्स के कुछ रोचक आंकड़ें

सचिन तेंदुलकर : यह जानकर हैरानी होती है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने शानदार करियर में लॉर्ड्स पर कभी भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए. यहां उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 37 है.
गांगुली-द्रविड़ का डेब्यू : 1996 में सौरव गांगुली (131) और राहुल द्रविड़ (95) ने एक साथ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था.

लॉर्ड्स में भारतीय शतकवीर (टेस्ट)

वीनू मांकड़ – 184 – साल 1952
गुंडप्पा विश्वनाथ – 113 – साल 1979
दिलीप वेंगसरकर – 103 – साल 1979
दिलीप वेंगसरकर – 157 – साल 1982
दिलीप वेंगसरकर – 126* – साल 1986
रवि शास्त्री – 100 – साल 1990
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 121 – साल 1990
सौरव गांगुली – 131 – साल 1996
राहुल द्रविड़ – 103* – साल 2011
अजिंक्य रहाणे – 103 – साल 2014
केएल राहुल – 129 – साल 2021

ये भी पढ़ें…

लॉर्ड्स में तेंदुलकर को मिले दो-दो सम्मान, घंटी बजाकर की तीसरे टेस्ट की शुरुआत

लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से पहले कन्फ्यूज थे शुभमन गिल, टॉस के समय बताया क्या थी वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version