अंपायर ने नहीं मानी बात तो भड़क गए केएल राहुल और गिल, सिराज ने दिखाया गुस्सा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को विकेट की दरकार है. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अब तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है. मैच के दौरान गेंद बदलने को लेकर भारतीय खिलाड़ियों और अंपायर के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली. खासकर मोहम्मद सिराज अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखे. वहीं कप्तान शुभमन गिल भी निराश थे.

By AmleshNandan Sinha | June 24, 2025 6:15 PM
an image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन सभी नतीजे संभावित हैं और रोमांचक अंत की उम्मीद है. पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के अंतिम दिन में प्रवेश करते हुए, दोनों टीमों के लिए काम आसान ही है. भारत को जीत के लिए दस विकेट की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त लेने के लिए 350 रन और चाहिए थे. खेल के पहले घंटे में, मेहमान टीम काफी चिंतित दिखी क्योंकि जैक क्रॉली और बेन डकेट ने ज्यादा मौके नहीं दिए और नई गेंद को रोक दिया. जब विकेट लेना मुश्किल होने लगा, तो भारतीय गेंदबाज, खास तौर पर मोहम्मद सिराज, अंपायरों के पास गेंद बदलने का अनुरोध करने के लिए जाते देखे गए. 14वें ओवर के बीच में, सिराज ने मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और क्रिस गैफनी से गेंद बदलने के लिए कहा. umpire did not listen KL Rahul and Gill got angry Siraj showed anger

बार-बार अनुरोध के बाद भी नहीं बदली गई गेंद

हालांकि, गेंद रिंग टेस्ट में पास हो गई और अंपायरों को इसे बदलने से इनकार कर दिया. ओवर पूरा होने के बाद सिराज एक बार फिर अंपायरों से गेंद बदलने की मांग करते नजर आए. हालांकि, एक बार फिर नतीजा वही रहा, क्योंकि गेंद रिंग टेस्ट में पास हो गई. इस पूरी घटना ने केएल राहुल, शुभमन गिल और सिराज को निराश और गुस्से में डाल दिया. 22वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद शुभमन गिल एक बार फिर क्रिस गफ्फनी के पास पहुंचे. हालांकि, नतीजा वही रहा. वही अभ्यास दोहराया गया और नतीजा वही रहा. गेंद रिंग टेस्ट में पास हो गई.

तीसरे दिन अंपायर से भिड़ गए थे पंत

दो गेंद बाद, शार्दुल ठाकुर अंपायर के पास पहुंचे और इस बार हेडिंग्ले के दर्शकों ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए हूटिंग शुरू कर दी. जैसे ही गेंद रिंग से गुजरी, पूरे दर्शक जयकारे लगाने लगे. आखिरकार 27वें ओवर की शुरुआत से पहले भारत अंपायरों को मनाने में सफल रहा. यहां तक ​​कि पहली पारी में भी भारतीय क्षेत्ररक्षक निराश हो गए थे, क्योंकि मैदानी अंपायरों ने उनके कई बार गेंद बदलने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. एक बार तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदानी अंपायर पर काफी नाराजगी दिखाई.

ऋषभ पंत को मिली सजा

मंगलवार की सुबह आईसीसी ने मैदानी अंपायरों के गेंद न बदलने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए ऋषभ पंत की सजा की पुष्टि की. यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 61वें ओवर के आसपास हुई. पंत ने गेंद बदलने का अनुरोध किया; हालांकि, अंपायरों को ऐसा करने की आवश्यकता नहीं लगी क्योंकि गेंद रिंग टेस्ट में पास हो गई थी. हेडिंग्ले टेस्ट में दोहरे शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर ने इसके बाद अंपायरों के सामने गेंद जमीन पर फेंककर असहमति जताई. मैच अधिकारियों ने पंत को आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया. हालांकि, उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया है. पंत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.

ये भी पढ़ें…

दो शतक लगाने वाले ऋषभ पंत पर ICC की नजर टेढ़ी, 24 महीने बाद इस गलती पर मिली फटकार-सजा 

शतक से चूके पाकिस्तानी के साथ खेल रहे ईशान, नाम पर हुआ डिस्कशन, तिलक वर्मा शतक के नजदीक; County Cricket बिग मोमेंट्स

चला गया जार्जिया से आया ‘हरियाणवी लाडो’, जिसकी छाया में बदल गई भारतीय कुश्ती, दिलाए थे 5 ओलंपिक पदक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version