IND vs ENG: अंपायर से ही भिड़ गए उपकप्तान पंत, गुस्से में जोर से फेंका गेंद; देखें वीडियो

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच के तीसरे दिन मैदान पर माहौल गरमा गया, जब उपकप्तान ऋषभ पंत अंपायर से ही भिड़ गए. पंत शायद नयी गेंद की मांग कर रहे थे, लेकिन अंपायर ने गेंद की जांच करने के बाद गेंद बदलने से इनकार कर दिया. अंपायर के फैसले से पंत काफी नाराज दिखे और गुस्से में गेंद को जोर से फेंक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | June 22, 2025 6:30 PM
an image

IND vs ENG: लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत को मैदानी अंपायर से उलझते देखा गया. यह घटना तीसरे दिन के पहले सत्र में हुई, जब पंत ड्यूक गेंद की स्थिति से खुश नहीं थे. उन्होंने अंपायर से गेंद को देखने के लिए और बदलने के लिए कहा. हालांकि अंपायर ने गेंद को गेज से गुजारकर देखा, लेकिन पंत की अपील का कोई नतीजा नहीं निकला. वायरल वीडियो में पंत स्पष्ट रूप से अंपायर द्वारा बताई गई बात से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने हताश होकर गेंद जोर से फेंक दी. इसके बाद कुछ समय तक जसप्रीत बुमराह को भी मैदानी अंपायर से बात करते देखा गया. Vice-captain Pant clashed with umpire threw ball in anger watch video

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

यह घटना 63वें ओवर में घटी जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैरी ब्रूक के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां पहनीं, जिनका रविवार को 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. लॉरेंस, जिन्हें प्यार से ‘सिड’ के नाम से जाना जाता था, ने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट और एकमात्र वनडे खेला और उनके नाम कुल 22 विकेट हैं.

ओली पोप को प्रसिद्ध कृष्णा ने किया आउट

तीन विकेट से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन के पहले सत्र में अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाए. इसमें शतक जड़ने वाले ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट शामिल है. पोप को पवेलियन का रास्ता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिखाया. उनकी गेंद को पोप समझ नहीं पाए और विकेटकीपर पंत के हाथों में एक आसान कैच थमा दिया. उसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान बेन स्टोक्स को भी पंत के हाथों ही कैच कराया.

भारत की पहली पारी में आए 3 शतक

टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता देकर इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का शानदार मौका दिया. भारत ने तीन शतकों के दम पर पहली पारी में 471 रन बनाए. इसमें यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक शामिल हैं. डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन और 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि, दूसरी पारी में दोनों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है. भारतीय गेंदबाज अब इंग्लैंड को 471 के अंदर रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय 

‘इसमें कुछ गलत नहीं, मैं होता तो सीधे…’, ऋषभ पंत को मिला पूर्व क्रिकेटरों का साथ, सेलीब्रेशन पर सबने जमकर सराहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version