विराट को बॉल क्यों मारा? जोस बटलर को ‘बाहर मिलने’ की दे रहे धमकी, कोहली फैंस की अजीब हरकत
IND vs ENG: विराट कोहली कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उनके आउट होने के लिए जोस बटलर को जिम्मदार ठहराया जा रहा है.
By Anant Narayan Shukla | February 10, 2025 2:12 PM
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड पर अपना दबदबा कायम रखते हुए रविवार को दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज की. कटक में खेलते हुए मेजबान टीम ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. भारत के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात कप्तान रोहित शर्मा रहे , जिन्होंने अपने खराब फॉर्म से जूझते हुए अपना 32वां वनडे शतक लगाया. मेजबान भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 305 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और निराशाजनक प्रदर्शन किया और आठ गेंदों पर केवल पांच रन बनाए. रोहित और शुभमन गिल के बीच 136 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद मैदान पर उतरे कोहली शुरू में संयमित दिखे. उन्होंने गस एटकिंसन की गेंद पर शानदार ऑन-ड्राइव खेला और चौका लगाकर शुरुआत की. लेकिन विराट के आउट होने पर सोशल मीडिया ने बटलर को निशाना बना लिया.
कोहली को 20वें ओवर में आदिल रशीद ने आउट किया. रशीद ने विराट की सबसे बड़ी कमजोरी को निशाना बनाया. लेग स्पिनर ने गेंद को ग्रिप में लिया और कोहली ने फिर एक बार विकेट के पीछे अपना विकेट गंवा दिया. कोहली स्पिन से चकरा गए क्योंकि गेंद उनके बल्ले को चूमते हुए विकेटकीपर फिल साल्ट के दस्तानों में समा गई. स्टंप के पीछे साल्ट ने शानदार कैच लपका. हालांकि इंग्लैंड ने इसके लिए रिव्यू लिया, लेकिन विराट को आउट करार दिया गया. विराट एकबार फिर कोई बड़ी पारी खेले बिना आउट हो गए. लेकिन इन सबमें निशाना बने बटलर. विराट के आउट होने के लिए इंग्लैंड के कप्तान को दोषी ठहराया.
That intentional throw at Virat Kohli by Jos Butler led to loss of concentration of Kohli. I'm sure they'll feel the heat during IPL. Now upto 'Mumbai Lobby' to ensure a comfortable win for India.
दरअसल आउट होने से ठीक एक गेंद पहले, आदिल राशिद ने पिछली डिलीवरी को ऑफ साइड के बाहर फेंका था, जिसे कोहली ने पॉइंट की ओर खेला, जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तेजी से गेंद को कैच कर गेंद को वापस फेंका. लेकिन बटलर का थ्रो गलती से कोहली से टकरा गया. बटलर ने तुरंत माफ़ी मांगते हुए अपना हाथ उठाया. कोहली पहले तो नाराज दिखे, लेकिन उन्होंने माफ़ी स्वीकार करने के लिए तुरंत अपना हाथ उठाया.
लेकिन कोहली के फैंस ने इसे हल्के में नहीं लिया और सोशल मीडिया पर बटलर पर जानबूझकर कोहली का ध्यान भंग करने का आरोप लगाया. कई उत्साही प्रशंसकों ने तो बटलर के इंस्टाग्राम पर धमकी भरे कमेंट किए और विराट को मारने के लिए उनकी आलोचना की. एक फैन ने तो बटलर को बाहर मिलने की धमकी तक दे दी. एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट को गेंद मारने की हिम्मत कैसे की.
कोहली बल्ले से खराब दौर से गुजर रहे हैं. पिछले साल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. पर्थ में शतक को छोड़कर, भारतीय बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष करते रहे, उन्होंने वहां पर पांच मैचों में 190 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए वापसी करते हुए उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए. हालांकि स्टार बल्लेबाज इस फॉर्मेट के किंग माने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. इस सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा.