IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बावजूद, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भूलने लायक रहा. इस युवा बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है, क्योंकि 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आउटफील्ड में चार कैच छोड़े. जायसवाल के कैच छोड़ने के कारण इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाजों को काफी मौका मिला और उन्होंने अपनी टीम के महत्वपूर्ण रन बनाए. भारत पांचवें दिन मैच में हार का सामना करना पड़ा. दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भारत 371 रनों जैसे बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाया. अपने समय के बेहतरीन फील्डर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस बात का कारण बताया है कि जायसवाल ने इतने सारे कैच क्यों छोड़े. Why did Yashasvi Jaiswal drop 4 catches md kaif told important reason
जायसवाल ने उंगलियों पर लगा रखा था टेप
कैफ ने कहा कि यशस्वी जायसवाल की उंगलियों और हथेलियों पर लगी टेप के कारण ही उनके मौके चूक गए. कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘जब आप ड्यूक की गेंद से अभ्यास करते हैं और मौसम ठंडा होता है, तो आपको चोट लग जाती है. तब आप अक्सर अपनी उंगलियों की सुरक्षा के लिए टेप लगाते हैं.’ पहले टेस्ट के दौरान जायसवाल को अपनी उंगलियों और हथेली के बीच एक टैप पहने देखा जा सकता था. यह टेप उनकी हथेलियों के ऊपर आकर उनकी करीब-करीब आधी उंगलियों को भी ढके हुए था.
कैच पकड़ने के लिए आजाद नहीं थी जायसवाल की उंगलियां
मो कैफ ने बताया, ‘ऐसी स्थिति में उंगलियां फंस जाती हैं और उनमें कोई स्वतंत्र गति नहीं होती. आप कैच को पकड़ नहीं पाते क्योंकि टेप स्पंज बन जाता है. गेंद इससे टकराकर उछल जाती है, यही समस्या है. आपकी उंगलियां भी बहुत कसी रहती हैं और लचीलापन खो देती हैं. गेंद के साथ स्वाभाविक जुड़ाव खत्म हो जाता है.’ मैच के बाद सुनील गावस्कर ने भी जायसवाल के हाथ पर पहने गए टेप की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मैच के बाद बोलते हुए गावस्कर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को उस समय के बाद वेबिंग पहनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘अन्यथा, आप दस्ताने पहन सकते हैं.’
गावस्कर ने लगाई थी जमकर लताड़
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से जब बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आता है तो वह बल्ले का आकार जांचता है या जब मुक्केबाज मैदान में उतरते हैं तो वे अपने दस्तानों की जांच करते हैं, अंपायरों को भी ऐसा ही करना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए, ‘हैलो! क्षमा करें, आप इसे वहां नहीं रख सकते.’ जायसवाल ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक कैच छोड़ा. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का कैच जायसवाल ने दोनों पारियों में छोड़ा और दोनों पारियों में कुल 211 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता. जायसवाल ने पहली पारी में ओली पोप का भी कैच छोड़ा था जब इंग्लैंड का यह बल्लेबाज तीसरे नंबर पर 60 रन पर था. पोप ने शतक जमाया. उन्होंने जिस अगले बल्लेबाज का कैच छोड़ा वह हैरी ब्रूक थे, जिन्होंने पहली पारी में 99 रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड को भारत के स्कोर के बराबर स्कोर बनाने में मदद मिली थी.
ये भी पढ़ें…
‘साथ देना होगा…’ बुमराह पर भारी दबाव पड़ने से भड़के शमी, सिराज-प्रसिद्ध को लगाई फटकार
Saudi T20 League को रोकने के लिए BCCI और ECB ने मिलाया हाथ, 400 मिलियन डॉलर का होगा नुकसान!