IND vs NZ: दूसरे दिन के खेल में लंच के तुरंत बाद भारत की पूरी पारी मात्र 46 रन पर ऑल आउट हो गई. 91 साल में पहली बार भारत एशिया में 50 से कम के स्कोर पर आउट हो गया. टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. विराट का आउट ऑफ प्रदर्शन जारी है. वे शून्य पर आउट हुए. कप्तान रोहित भी मात्र 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की. ड्वेन कॉन्वे के 91 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन के खेल तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे और भारत से 134 रन की लीड ले ली थी. भारत को पहली सफलता कुलदीप ने दिलाई. कप्तान टॉम लाथम को एलबीडब्लू कर पवेलियन भेजा. दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही शतक के नजदीक पहुंचे ड्वेन कॉन्वे भी रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए. अश्विन ने कॉन्वे को अपने स्पिन के जाल में फंसा कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.
सिराज ने दिलाई दिन की पहली सफलता
कल दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड ने आज पारी की शुरुआत. 180 रन से आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड 13 रन ही जोड़ पाया था, कि मिचेल का विकेट गिरा. दिन के पांचवें ओवर में सिराज की गेंद पर डेरिल मिचेल यशस्वी को कैच थमा कर चलते बने. 193 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा.
भारतीय गेंदबाजों की जोरदार वापसी
सिराज द्वारा दिलाई गई प्रारंभिक सफलता के बाद बुमराह ने टॉम ब्लंडेल को के. एल. राहुल के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया. ब्लंडेल क्रीज पर आश्वस्त नहीं दिख रहे थे. बुमराह ने ऑफ-स्टंप पर एक अच्छी लेंथ डिलीवरी डाली और ब्लंडेल समझ नहीं पाए कि आगे जाना है या पीछे, बैट ने किनारा लिया और गेंद सीधे दूसरी स्लिप में सीधे राहुल के पास चली गई.
Glenn Phillips ✅
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
Matt Henry ✅
Relive the timber strikes ft. @imjadeja 😎
Live – https://t.co/FS97LlvDjY#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jhFRv4ibEm
जडेजा ने भी कीवी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 223 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स और 233 पर मैट हेनरी को आउट किया. ग्लेन फिलिप्स 14 और हेनरी 8 के निजी स्कोर पर आउट हुए. फिलहाल रचिन रवींद्र शतक के करीब हैं और 98 रन बनाकर एक छोर पर टिके हुए है. रचिन का साथ देने के लिए टिम साउदी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का पूरा जोर न्यूजीलैंड को एक बड़ी लीड लेने से रोकने पर है. अब तक न्यूजीलैंड 200 रनों की लीड को पार कर चुका है. बिना घास वाली, स्पिन के लिए मददगार पिच भारत के लिए दूसरी पारी में बैटिंग करके एक बड़ा स्कोर खड़ा करना एक चुनौती होगी. भारत के स्टार बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह असफल रहे.
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: 91 रन बनाने वाले ड्वेन कॉन्वे हुए बोल्ड, अश्विन ने कैसे फंसाया, देखें वीडियो
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो