220 रन पर ऑलआउट हो गई थी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 रन पर सिमट गयी थी. भारत को 39 रन के स्कोर पर शुभमन गिल (13) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान शिखर धवन 45 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 16 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (6) और दीपक हुड्डा (12) सस्ते में आउट हो गए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 59 गेंद पर 49 रन बनाकर अर्धशतक से चुक गए. वहीं सातवें नबंर पर बैटिंग करने आए वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंद पर 51 रनों की शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी जड़ा. वहीं न्यूजीलैंड की ओर मिलने और डेरील मिशेल ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके. जबकि टिम साउदी ने 2 विकेट चटकाये.
Also Read: Ind vs NZ ODI Highlights: बारिश के कारण रद्द हुआ तीसरा वनडे मुकाबला, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज
एलन और कॉनवे ने की मजबूत साझेदारी
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलन और डेवॉन कॉनवे ने मजबूत शुरुआत दिलायी. दोनों सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. विकेट की तलाश में लगी भारतीय टीम को उमरान मलिक ने पहली सफलता दिलायी. फिन एलन 54 गेंद पर 57 रन बनाकर उमरान मलिक के शिकार बने. वहीं कॉनवे 51 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि बारिश से बाधित इस मैच में कप्तान केन विलियमसन खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और क्राइस्टटर्च में लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरा वनडे मैच भी रद्द हो गया. टॉम लैथम को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.