भारत के लिए अच्छी खबर, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड का घातक गेंदबाज हुआ चोटिल, टीम से होगा बाहर!

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: फाइनल में जीत की खुशी के बीच न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. प्रमुख गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए.

By Shashank Baranwal | March 6, 2025 12:38 PM
an image

Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से मात दे दी. लेकिन जीत की इस खुशी के बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है. प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी को साउथ अफ्रीकी मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल होगा.

मैच के दौरान लगी चोट

सेमीफाइनल के दौरान हेनरी को तब चोट लगी जब वह खतरनाक फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के लिए डाइव लगा रहे थे. डाइव के दौरान वह अपने कंधे पर अजीब तरीके से गिर गए, जिससे उन्हें तेज दर्द का सामना करना पड़ा. फिजियो द्वारा तुरंत उनका इलाज किया गया, लेकिन वह मैदान पर असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें बाहर जाना पड़ा. हेनरी इस चोट के कारण अपने पूरे 10 ओवर भी नहीं फेंक सके. उन्होंने सिर्फ 7 ओवर ही डाला, जिसमें 42 रन देकर 2 अहम विकेट शामिल है.

यह भी पढ़ें- NZ vs SA: केन विलियमसन का बल्ले से विस्फोट, सेमीफाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास, द्रविड़ से की बराबरी

यह भी पढ़ें- हारकर भी डेविड मिलर बने बाजीगर, सहवाग को पीछे छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया परचम

सेंटनर ने दी हेनरी की चोट पर प्रतिक्रिया

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने हेनरी की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा, “हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हेनरी का कंधा कैसा रहता है. अभी उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी.”

भारत के लिए बड़ी राहत

टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक का सफर शानदार रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं और 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. अगर हेनरी फाइनल से बाहर होते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हेनरी ने भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे (5/42) और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड– मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version