IND vs NZ: रोहित शर्मा ने लपका डेरिल मिशेल का कैच, तो खुशी से झूम उठी रितिका सजदेह

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है. फाइनल मुकाबले में खूबसूरती का तड़का भी लगा. टीम इंडिया को चीयर करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की पत्नी भी दुबई पहुंची.

By ArbindKumar Mishra | March 9, 2025 7:04 PM
an image

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक दुबई स्टेडियम पहुंचे. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 251 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. जब-जब भारतीय गेंदबाज विकेट चटकाते, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठता. जश्न मनाने में कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी पीछे नहीं रहीं. इसके अलावा विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी टीम इंडिया और खास कर विराट कोहली का भरपुर मनोबल बढ़ाया.

मिशेल का रोहित ने लपका कैच तो खुशी से झूम उठी रितिका

न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने सबसे अधिक 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके भी जमाए. उनकी मैराथन पारी टीम इंडिया के लिए भारी पड़ती दिख रही थी. मिशेल धीरे-धीरे अपनी टीम को मजबूती की ओर ले जा रहे थे, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी ने उन्हें छकाया और खराब शॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया. मिशेल ने गेंद को ऑफ में उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले में ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाया और सीधे कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली गई. कप्तान ने भी कोई गलती नहीं की और इस तरह मिशेल की पारी 63 रन पर सिमट गई. जब मिशेल का विकेट गिरा, तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. उसी दौरान कैमरे की नजर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका पर पड़ी. रितिका भी मिशेल के विकेट का जश्न मनाया और सीट छोड़कर खुशी से उछल पड़ी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

रोहित शर्मा जबतक बल्लेबाजी करते हैं, फिंगर क्रॉस कर बैठी रहती है रितिका

रोहित शर्मा जितनी देर तक क्रीज पर नजर आते हैं, उनकी पत्नी रितिका सजदेह स्टैंड पर फिंगर क्रॉस कर बैठी रहती हैं. रितिका का फिंगर क्रॉस किए फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहे हैं. दरअसल फिंगर क्रॉस करना शुभता का संकेत माना जाता है. इसलिए रितिका भी रोहित शर्मा के लिए ऐसा कर बैठी रहती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version