यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया जवाब
Ind vs NZ हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 119 ODI मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को 61 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 7 मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई हुआ है. इस दौरान भारत ने अपने घर पर कुल 31 मैच जीते हैं. इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने अपने घर पर कुल 26 मुकाबले में जीत हासिल की है.
CT 2025 में Ind vs NZ का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की बात करें तो भारत का विजय रथ लगातार दौड़ रहा है. अभी तक इस टूर्नामेंट में रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 44 रनों से भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का ‘डेजर्ट स्टॉर्म 2.0’, लेकिन वॉटसन-डंक के तूफान में बह गया इंडिया मास्टर्स
यह भी पढ़ें- Video: ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, इंडिया ने क्रिकेट के अलावा कुछ और भी किया खेला
ICC नॉकआउट में Ind s NZ का प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC नॉकआउट मुकाबले की बात करें, तो दोनों टीमों की बीच कुल 4 बार भिड़ंत हो चुकी हैं. जिसमें से भारत को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा, कीवी टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है.
IND vs NZ टीम की संभावित प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ.