क्या Asia Cup में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया ऐसा जवाब

Mohammad Azharuddin on IND vs PAK in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा, जहां भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत-पाक मैच को लेकर उठी शंकाओं और प्रतिक्रियाओं पर अपनी राय दी है. उन्होंने WCL से भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापसी और इंग्लैंड टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी बात की।.

By Anant Narayan Shukla | July 27, 2025 8:05 AM
an image

Mohammad Azharuddin on IND vs PAK in Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर अब हर तरह की शंका का समाधान हो चुका है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. तमाम अड़चनों के बाद भारत-पाकिस्तान इसके लिए तैयार हुए हैं. दोनों चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में रखे गए हैं. ग्रुप ए में इंडिया पाकिस्तान के साथ यूएई और ओमान हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल  के अनुसार हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ेंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने या न होने को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस समय क्रिकेट से जुड़े कुछ सबसे चर्चित मुद्दों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला, वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय दिग्गजों का नाम वापस लेना और मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पर अपनी बात रखी.

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के तहत आयोजित एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अजहरुद्दीन ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि या तो सब कुछ होना चाहिए, या कुछ भी नहीं होना चाहिए. अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं, तो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी नहीं खेलने चाहिए, मेरा मानना यही है. लेकिन जो सरकार और बोर्ड तय करेंगे वही होगा.” यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट लंबे समय से स्थगित है और खेल संबंधों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

पूर्व कप्तान ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय दिग्गजों के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हटने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “वेटरन्स लीग आधिकारिक नहीं है, यह न ही ICC और न ही BCCI द्वारा मान्यता प्राप्त है, यह एक निजी आयोजन है. लेकिन एशिया कप ACC द्वारा संचालित एक टूर्नामेंट है.” 

मैनचेस्टर टेस्ट में कैसा रही टीम इंडिया

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए अजहरुद्दीन ने कहा, “बॉलिंग अच्छी नहीं रही, और बैटिंग में भी उन्हें और रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट में ऐसा हो जाता है.” भारत की पहली पारी में 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन ठोक दिए, जिससे टीम इंडिया दबाव में आ गई.

हालांकि, अजहर ने भारत की दूसरी पारी के प्रयासों की सराहना की, जिसमें टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 174/2 पर थी और अब भी 137 रन पीछे है. उन्होंने आशावादी लहजे में कहा, “आज राहुल (केएल) और गिल (शुभमन) दोनों ने बहुत अच्छा खेला. उम्मीद है कि वे बड़े स्कोर बनाएंगे.” भारत रविवार को मैनचेस्टर में टेस्ट के पांचवें दिन फिर से बल्लेबाजी शुरू करेगा, जहां शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन पर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम शुरुआती विकेटों की तलाश में रहेगी.

ये भी पढ़ें:-

आखिरी ओवर में 7 रन की थी जरूरत, फिर मैट हेनरी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया, देखें वीडियो

धवन और यूसुफ की मेहनत पर इरफान पठान ने फेरा पानी, आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हार गया भारत

अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर क्या बोले जो रूट, आप भी जान लें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version