IND vs SA: संजू सैमसन ने की छक्कों की बरसात, पहले मैच में भारत ने दर्ज की शानदार जीत
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने 61 रनों से जीत दर्ज की. संजू ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 107 रनों की अपनी पारी में 10 छक्के लगाए. भारत के रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. भारत की टी20 में यह लगातार 11वीं जीत है.
By Anant Narayan Shukla | November 9, 2024 1:33 PM
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के किंग्समीड, डरबन में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धुआंधार शतक लगाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का रुख अपनाया. ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की. लेकिन बीता दिन संजू सैमसन का ही था. संजू ने 50 गेंद पर 107 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए. उनका यह दो मैचों में लगातार दूसरा शतक है. सैमसन से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु कर चुके हैं. भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए. संजू की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
For his sublime century in the 1st T20I, Sanju Samson receives the Player of the Match award 👏👏
कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा. पहला विकेट गिरने के बाद उतरे कप्तान ने संजू सैमसन के साथ 41 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी की. भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए. सैमसन ने स्पिनर नकाबायोमजी पीटर पर लगातार दो छक्कों के साथ 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. सैमसन ने महाराज पर छक्के के साथ 11वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. सैमसन ने 13वें ओवर में सिमेलेन की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा जबकि तिलक वर्मा ने भी अगले ओवर में क्रूगर की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम के 150 रन पूरे किए. वर्मा ने 18 गेंद में 33 रन बनाए. हालांकि भारत के अंतिम के बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल सके और भारतीय टीम अंतिम छह ओवर में 40 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोएट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मार्को यानसेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया.
🟢🟡Match Result
An exhilarating 1st T20i match comes to an end.🏏⚡️
भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम वरुण चक्रवर्ती और बिश्नोई के तीन-तीन विकेट की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर में ही कप्तान एडेन मारक्रम का विकेट गंवा दिया. वे अर्शदीप सिंह की गेंद पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद विकेटकीपर सैमसन को कैच थमा बैठे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन 25 रन, गेराल्ड कोएट्जी 23 रन और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन 21 रन ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. द. अफ्रीका टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 49 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवर में 89 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी.
क्लासेन और डेविड मिलर 18 ने द. अफ्रीका की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन चक्रवर्ती और बिश्नोई ने सटीक गेंदबाजी के सामने नाकाम रहे. चक्रवर्ती ने इन दोनों बल्लेबाजों को तीन गेंद के भीतर आउट करके दक्षिण अफ्रीका की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया. रवि बिश्नोई ने भी एक ही ओवर में पैट्रिक क्रूगर और एंडिले सिमेलेन को आउट कर दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन से सात विकेट पर 93 रन हो गया. द. अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में ही 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने 61 रन से पहला टी20 जीत लिया.
चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच में जीत के बाद भारतीय टीम अगला मैच कल 12 नवंबर के सेट जॉर्ज ओवल में खेलेगी. ग्केरबगहा में भारतीय टीम लगातार 12वीं जीत दर्ज करना चाहेगी.