IND vs SA: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम में कोई बदलाव नहीं
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
By AmleshNandan Sinha | November 15, 2024 8:24 PM
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए इस मुकाबले को जीतना होगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उनकी योजना बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर करना होगा. सूर्या ने इस निर्णायक मुकाबले में टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब तक 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. जो दो मुकाबले भारत ने जीते हैं, उन दोनों में एक-एक शतक आए हैं. पहले मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़ा और तीसरे मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले से उनके करियर का पहला टी20 आई शतक निकला.
टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम पिछले 2-3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसी पर कायम रहना चाहते हैं. पहले मैच से ही हमारी योजना स्पष्ट थी. हम बोर्ड पर रन बनाना और बचाव करना चाहते है. दो मैच के बीच एक दिन का अंतर है लेकिन लड़के पेशेवर हैं. हम उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे.
IND vs SA: सीरीज बराबर करना चाहते हैं मार्कराम
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस के बाद कहा कि हम निश्चित नहीं थे कि बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी. शायद बल्लेबाजी की ओर हमारा झुकाव था. अब तक हमने तीनों विभागों में सौ प्रतिशत नहीं दिया है. अब हम सीरीज नहीं जीत सकते लेकिन 1-0 से पिछड़ने के बाद हम इसे बराबर कर सकते हैं. इससे हमारा आत्मविश्वास वापस लौटेगा. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं.