IND vs SA U19: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये सेमीफाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ है. अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला को कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चालिए जानते हैं.
By Vaibhaw Vikram | February 6, 2024 8:00 AM
भारतीय अंडर 19 टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है. भारतीय टीम अभी वहां पर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है. विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम काफी अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर रही है. अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका के साथ है. भारतीय टीम रिकॉर्ड छठे खिताब के लक्ष्य के काफी करीब है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने साल 2014 में केवल एक बार U19 खिताब जीता था. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला को कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चालिए जानते हैं.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला दोपहर एक बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर एक बजे टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारित स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर किया जाएगा. इसके अलावा इस मुकाबले को आप हॉटस्टार एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.