IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के बीच शॉपिंग करते नजर आए रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी, वीडियो वायरल

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में श्रीलंका में है. जहां वह श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेल रही है. तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर शॉपिंग करते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

By Vaibhaw Vikram | August 6, 2024 9:59 AM
an image

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में श्रीलंका में है. जहां वह श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेल रही है. टी20 सीरीज में तो भारत ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं वनडे के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीसरा वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. लेकिन तीसरे मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर शॉपिंग करते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Table of Contents

IND vs SL: स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए खिलाड़ी

वायरल हो रहे वीडियो में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ सभी खिलाड़ी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर भी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो श्रीलंका के किसी मॉल का बताया जा रहा है. वीडियो में तीनों ही भारतीय खिलाड़ी एक्सीलेटर से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर व्हाइट कलर की शर्ट में दिखे, जबकि रोहित शर्मा टी-शर्ट पहने हुए नजर आए. वहीं वाशिंगटन सुंदर भी शर्ट में दिखाई दिए.

IND vs SL: रोहित के बल्ले से निकल रहे हैं रन

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों ही मुकाबलों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छा लय में दिखाई दिए. टाई होने वाले सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके 3 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान ने 58 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए थे. रोहित के फॉर्म को देखते हुए सभी कयास लगा रहे हैं कि होने वाले तीसरे वनडे में रोहित शतक जड़ेंगे.

IND vs SL: 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाया भारत

1997 के बाद पहली बार है जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाई. भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही 3 साल के बाद श्रीलंकाई टीम भारत को वनडे मैच में हराने में कामयाब रही है.

IND vs SL: 7 अगस्त को भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज को बचाने के लिए भारत को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. पहला मैच ड्राई पर खत्म हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version