IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के साथ मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, वनडे सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि रोहित ओर कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद ये पहल मैच होगा जब ये दो खिलाड़ी वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे.
Table of Contents
- IND vs SL: 2 अगस्त को खेला जाएगा पहला मुकाबला
- IND vs SL: रोहित-कोहली कर सकते हैं सलामी बल्लेबाजी
- IND vs SL: बतौर विकेटकीपर राहुल को मिल सकता है मौका
- IND vs SL: रियान पराग कर सकते हैं डेब्यू
- IND vs SL: पहले ODI मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
IND vs SL: 2 अगस्त को खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के दौरान 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे में टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. वहीं टी20 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि पहले ही मैच में रियान पराग को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
IND vs SL: रोहित-कोहली कर सकते हैं सलामी बल्लेबाजी
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसा करने से टीम इंडिया में कई ऑलराउंडर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि कोहली और रोहित ने टी20 विश्व कप 2024 में भी सलामी बल्लेबाजी की थी. भले भी पूरे टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला नहीं चला था पर फाइनल मैच में उन्होंने कमाल की पारी खेली थी और भारत को फाइनल मुकाबले में जीत दिलाने का काम किया था.
IND vs SL: बतौर विकेटकीपर राहुल को मिल सकता है मौका
2 अगस्त को कोलंबो के मैदान पर खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को नहीं बल्कि केएल राहुल का मौका मिल सकता है. क्योंकि, केएल राहुल पिछले 2 सालों से वनडे में प्रदर्शन शानदार रहा है. जिसके चलते पहले मैच की प्लेइंग 11 में केएल राहुल को मौका मिलना तय माना जा रहा है.
IND vs SL: रियान पराग कर सकते हैं डेब्यू
खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले सभी कयास लगा रहे हैं कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. यदि उन्हें इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिल जाती है तो, वह भी भारत के तरफ से वनडे डेब्यू कर लेंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में पराग को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.
IND vs SL: पहले ODI मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो