IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को दिया 241 रनों का लक्ष्य, वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए 3 विकेट
IND vs SL: दूसरे वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत को सीरीज में बढ़त लेने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा. गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है, अब बल्लेबाजों की बारी है.
By AmleshNandan Sinha | August 4, 2024 6:37 PM
IND vs SL: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 50 ओवर में 240 के स्कोर पर रोक दिया. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 241 रन बनाने होंगे. वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को भी दो सफलता मिली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. अपने दो ओवर में कप्तान ने 11 रन दिए. सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे और 10 ओवर में 30 रन दिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. वहीं, कुलदीप ने 10 ओवर में 33 रन दिए. उन्होंने एक ओवर मेडन डाला.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में पहली ही गेंद पर लगा. मोहम्मद सिराज ने उन्हें शून्य के स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया. उसके बाद अविष्का फर्नांडो ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. वॉशिंगटन सुंदर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फर्नांडो 40 और कुसल मेंडिस 30 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंकाई पिच पर 141 का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और समय-समय पर विकेट निकाले. 136 के स्कोर पर श्रीलंका अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा चुका था. इसके बाद दुनिथ वेलालागे और कामिंदु मेंडिस ने बड़ी पारियां खेली. वेलालागे 39 रन बनाकर आउट हुए. वेलालागे को कुलदीप यादव ने शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. आखरी ओवर में मेंडिस को श्रेयस अय्यर ने रन आउट कर दिया. मेंडिस 40 रन बनाकर आउट हुए. स्लो पिच पर भारत के लिए 241 का लक्ष्य भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. क्योंकि पहले वनडे में भारत 130 रन ही बना पाया था.
मोहम्मद सिराज को हालांकि पहली ही गेंद पर सफलता मिली, लेकिन वह महंगे साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर में 43 रन दिए. अर्शदीप सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 9 ओवर में 58 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. एक विकेट अक्षर पटेल ने चटकाया. भारत को तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया 131 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रन से पिछड़ गई और मैच ड्रॉ हो गया था. भारत को 15 गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था, लेकिन दो विकेट गिर गए और मैच ड्रॉ रहा.