भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे दी. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने 200 रनों की बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. ऐसे में आज हम आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो भारतीय टीम ने इस सीरीज में बनाए हैं.
तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 20108 में वेस्टइंडीज पर 224 रनों से जीत दर्ज की थी.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले 351 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा. ऐसा पहली बार है कि टीम इंडिया ने 350+ रन बिना किसी बल्लेबाज के शतक जड़े बनाया है.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 सालों का रिकॉर्ड कायम रखा. दरअसल, पिछले 17 साल से वेस्टइंडीज की टीम वनडे में भारत से सीरीज नहीं जीत पाई है. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका था पर वह ऐसा नहीं कर सकी.
हार्दिक पांड्या कप्तानी में काफी चमकते हुए नजर आए. पांड्या को जब भी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी पांड्या ने अपने रिकॉर्ड को कायम रखा.
भारत के लिए यह सीरीज बहुत खास रही क्योंकि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबले बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के जीते. टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के बिना भारत का यह शानदार प्रदर्शन टीम को काफी मोटिवेट करेगी. खासतौर पर आगामी वर्ल्ड कप को देखते यह वनडे सीरीज की जीत काफी खास है.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो