अभिषेक की शतकीय पारी से भारत मजबूत
कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने दूसरे ओवर में ही गिल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. पावर प्ले में भारत केवल 36 रन बना पाया. लेकिन उसके बाद अभिषेक शर्मा ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ 137 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. भारत ने 11वें ओवर में 100 का स्कोर पार किया. अभिषेक ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी.
IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
टॉस के बाद गिल ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. कल की तरह ही विकेट है. हमारे लिए बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा मौका है. मौसम शुष्क लग रहा है, धूप खिली हुई है. हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, खलील की जगह सुदर्शन को शामिल किया गया है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह गर्मियों का विकेट है, पिच और बेहतर होगी. हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. चेंजिंग रूम में माहौल शांत और खुशनुमा है. एक बार में एक मैच पर ध्यान देते हुए, हम यहां जिस उद्देश्य से हैं, उसको पूरा करना चाहेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.